Rules Change from March, 2024: मार्च का महीना शुरू हो रहा है. नया महीना है, साथ ही इस वित्त वर्ष का आखिरी महीना भी है, तो इस महीने फाइनेंशियल तौर पर काफी हलचल रहेगी. रुपये-पैसों और आम आदमी की जेब से जुड़े कई बदलाव (rules changing from March) भी होंगे, जो सीधा असर डालेंगे. आइए जान लेते हैं कि 1 मार्च से देश में क्या-क्या बदल रहा है और किन चीजों का ध्यान रखना है.

1. GST e-way bill

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 मार्च से GST (Goods & Services Tax) का एक नियम बदल रहा है. ऐसे बिजनेस जिनका सालाना टर्नओवर 5 करोड़ से ऊपर है, वो अपने सभी B2B ट्रांजैक्शन के ई-इन्वॉयस को शामिल किए बिना ई-वे बिल जेनरेट नहीं कर पाएंगे.

2. FASTag KYC

फास्टैग यूजर्स के लिए केवाईसी अपडेट करने की डेडलाइन 29 फरवरी को खत्म हो रही है. NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने ये नियम अनिवार्य किया है कि फास्टैग यूजर्स अपनी केवाईसी डीटेल्स अपडेट कर लें, वर्ना बैंक बिना अपडेटेड फास्टैग अकाउंट्स को अवैध घोषित करके डीएक्टिवेटेड या ब्लैकलिस्ट कर देंगे.

3. SBI Credit Card

State Bank of India ने बताया है कि वो मार्च से अपने क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम डे बिल कैलकुलेशन प्रोसेस को बदल रहा है. ये नया नियम 15 मार्च से लागू होगा. बैंक अपने सभी क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को ई-मेल के जरिए इसकी जानकारी दे रहा है.

4. Paytm Payments Bank

फिनटेक पेटीएम की कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बैंकिंग सुविधाएं बंद हो जाएंगी. केंद्रीय रिजर्व बैंक ने आदेश दिया था कि बैंक 29 फरवरी से नए ग्राहकों को बोर्ड करना बंद करे. साथ ही डिपॉजिट और डेबिट-क्रेडिट सारी सुविधाएं बंद करने के निर्देश दिए गए थे. बाद में डेडलाइन को बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया. 

5. Bank Holidays

मार्च महीने में बैंकों की छुट्टियां भी रहेंगी. इस महीने बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. पहली छुट्टी 1 मार्च को है. RBI ने 1, 8, 22, 25, 26, 27 और 29 मार्च को छुट्टियों की घोषणा की है. इसके अलावा, महीने में 3,10,17, 24 और 31 मार्च को पांच रविवार और 9 और 23 मार्च को दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.

6. LPG, CNG, PNG Price

इसके अलावा, चूंकि महीने का पहला दिन है, ऐसे में एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी संशोधन की घोषणा हो सकती है. आमतौर पर पेट्रोलियम कंपनियां महीने के पहली तारीख पर गैस के दामों में रिवीजन करती हैं.