आप चाहे आज के समय में कितना भी पैसा कमा रहे हों, लेकिन बुढ़ापे की फिक्र फिर भी सभी को सताती है. इसका कारण है कि बुढ़ापे में आप में बहुत ज्‍यादा मेहनत करने की क्षमताएं नहीं रहतीं. ऐसे में जीवनभर कड़ी मेहनत करने वाला व्‍यक्ति बुढ़ापे में आराम से जीना चाहता है. आराम की जिंदगी के लिए पैसों की जरूरत होती है.  सीनियर सिटीजंस के लिए पैसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. अगर आपके पास भरपूर पैसा है तो आपको किसी पर भी अपनी छोटी-छोटी जरूरतों के लिए निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी अपने बुढ़ापे को मौज से काटना चाहते हैं तो समय रहते निवेश शुरू करें. आज के वक्‍त में SIP Mutual Funds एक ऐसा ऑप्‍शन है जो आपके निवेश को तेजी से बढ़ा सकता है. इसमें लॉन्‍ग टर्म में जो रिटर्न मिलता है, वो किसी सरकारी स्‍कीम में भी मिलना मुश्किल है. आइए आपको बताते हैं कि SIP के जरिए 5 करोड़ का फंड जमा करना हो तो किस उम्र पर कितने रुपए की SIP शुरू करनी चाहिए.

25 की उम्र पर

अगर आपकी उम्र 25 साल है, तो आपके लिए अच्‍छा है. ऐसे में आप ज्‍यादा लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं और आपको बहुत बड़ी रकम को भी निवेश करने की जरूरत नहीं है. अगर आप 25 की उम्र पर 8,000 रुपए की एसआईपी शुरू करते हैं, तो आपको इसे 35 सालों तक चलाना होगा. 35 साल बाद आप 60 के होंगे. 8,000 रुपए की एसआईपी 35 साल तक चलाने पर आपका कुल निवेश 33,60,000 रुपए का होगा. SIP पर औसत रिटर्न 12 फीसदी का माना जाता है. ऐसे में आपको अपने निवेश पर 4,86,02,153 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह 60 की उम्र पर आप 5,19,62,153 रुपए के मालिक होंगे.

30 की उम्र पर 

30 की उम्र पर एसआईपी शुरू करना है तो इसे कम से कम 30 सालों तक चलाना होगा. ऐसे में आपको निवेश की रकम भी बड़ी करनी होगी क्‍योंकि टेन्‍योर छोटा हो गया है. अगर आप 15,000 रुपए महीने लगातार 30 सालों तक SIP में निवेश करते हैं तो आप 54,00,000 रुपए का निवेश करेंगे. 12 फीसदी के हिसाब से आपको 4,75,48,707 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और आप 30 साल बाद कुल 5,29,48,707 रुपए के मालिक होंगे.

35 की उम्र पर

अगर आप 35 की उम्र पर निवेश करते हैं और 25 सालों में 5 करोड़ से ज्‍यादा रकम जोड़ना चाहते हैं तो आपको अच्‍छा खासा पैसा हर महीने लगातार 25 सालों तक खर्च करना होगा. इसके लिए आपको हर महीने 27,000 रुपए SIP में निवेश करने होंगे. ऐसा आप तभी कर सकते हैं, जब आपकी इनकम भी कम से कम 80,000 रुपए से 1,00,000 रुपए के आसपास हो. लगातार 25 सालों तक 80,000 रुपए निवेश करने पर आप 25 सालों में कुल 81,00,000 रुपए निवेश करेंगे. आपको 4,31,36,147 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और 30 की उम्र पर आप कुल 5,12,36,147 रुपए के मालिक होंगे.