बुढ़ापे पर नहीं मांगने होंगे किसी से पैसे, करोड़ों के मालिक होंगे आप, सिर्फ ₹2000 की SIP से जुड़ेंगे ₹3,55,33,879
आज के समय में ऐसी तमाम स्कीम्स हैं जिसमें आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. ऐसे में जितने लंबे समय के लिए आप निवेश करेंगे, उतना ज्यादा पैसा आप जोड़ सकते हैं. जानिए SIP से आप कैसे 3,55,33,879 का फंड जोड़ सकते हैं.
प्राइवेट नौकरी के बीच रिटायरमेंट प्लानिंग शुरुआत से ही करना समझदारी होती है. ऐसे में आपको निवेश करने के लिए एक अच्छा खासा समय मिलता है और आप बुढ़ापे के लिए अपना खजाना आसानी से भर सकते हैं. आज के समय में ऐसी तमाम स्कीम्स हैं जिसमें आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. ऐसे में जितने लंबे समय के लिए आप निवेश करेंगे, उतना ज्यादा पैसा आप जोड़ सकते हैं.
Mutual Fund SIP उन स्कीम्स में से एक है. मार्केट लिंक्ड होने के बावजूद ये स्कीम काफी लोकप्रिय हो गई है. सीधेतौर पर स्टॉक में पैसा लगाने की तुलना में इसमें जोखिम कुछ कम होता है. साथ ही लंबे समय में रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का बेनिफिट मिलता है. SIP का औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. ऐसे में इस स्कीम की मदद से निवेशकों का वेल्थ क्रिएशन तेजी से होता है. अगर आप चाहें तो SIP के जरिए आप सिर्फ 2000 रुपए से शुरुआत करके करोड़ों रुपए जोड़ सकते हैं.
जानिए क्या करना होगा
अगर आप SIP में निवेश कर रहे हैं, तो आपको नौकरी के साथ ही इसमें निवेश शुरू करना होगा. मान लीजिए कि आप 25 साल की उम्र पर निवेश शुरू कर देते हैं, तो आपको रिटायरमेंट फंड तैयार करने के लिए 35 साल का समय मिलेगा क्योंकि आप करीब 60 की उम्र तक निवेश करेंगे. इसके अलावा तेजी से पैसा बनाने के लिए आपको एक काम करना है, वो ये कि आपको हर साल निवेश की राशि पर 10 प्रतिशत का टॉप-अप लगाना है. जैसे अगर आप 25 साल की उम्र पर 2000 रुपए से निवेश शुरू करते हैं, तो आपको एक साल तक 2000 रुपए जमा करना है और उसके अगले साल इसमें 10% अमाउंट बढ़ाना है. इस तरह साल दर साल जैसे-जैसे आपकी सैलरी बढ़ेगी, आपको हर साल निवेश किए गए अमाउंट में 10 प्रतिशत अमाउंट को बढ़ा देना है.
उदाहरण से समझिए
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
मान लीजिए कि आप 25 साल की उम्र में 2000 रुपए की एसआईपी शुरू करते हैं. शुरू करने के बाद एक पूरे साल इस अकाउंट में आपको 2,000 रुपए ही जमा करना है. इसके अगले साल 2000 रुपए का 10 प्रतिशत यानी 200 रुपए इसमें बढ़ाने हैं. इस तरह अगले साल ये एसआईपी 2,200 रुपए की जाएगी. उसके अगले साल आपको इसमें 2,200 के 10 फीसदी के हिसाब से 220 रुपए बढ़ाने होंगे, ऐसे में आपकी एसआईपी 2,420 रुपए जाने लगेगी. इस तरह हर साल आपको मौजूदा अमाउंट का 10 फीसदी अमाउंट बढ़ाते जाना है और ऐसा लगातार 60 सालों तक करना है.
ऐसे जुड़ेंगे ₹3,55,33,879
2000 रुपए से शुरू की गई एसआईपी में 10 प्रतिशत का सालाना टॉप-अप लगाते हुए अगर आप 35 सालों तक निवेश करेंगे तो आपका कुल निवेश 65,04,585 रुपए का होगा. 12 फीसदी औसत रिटर्न के हिसाब से देखें तो आपको 2,90,29,294 रुपए सिर्फ ब्याज से मिलेंगे. निवेशित रकम और ब्याज को मिलाकर आपके पास 35 साल बाद कुल 3,55,33,879 रुपए होंगे. वहीं अगर आपको इस निवेश पर 15 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिल जाता है तो मुनाफा करीब दोगुना होगा और आपके पास कुल 6,70,24,212 रुपए होंगे.
10:56 AM IST