Recurring Deposit: कमाई का शानदार मौका! RD अकाउंट पर यहां मिल रहा है 8.5% तक सालाना ब्याज
Recurring Deposit Investment: रेकरिंग डिपॉजिट (RD) छोटी बचत करने का एक पॉपुलर ऑप्शन है. बैंकों के अलावा फाइनेंस कंपनियां भी आरडी में निवेश की सुविधा देती हैं.
(Representational)
(Representational)
Recurring Deposit Account: रेकरिंग डिपॉजिट (RD) छोटी बचत करने का एक पॉपुलर ऑप्शन है. बैंकों के अलावा फाइनेंस कंपनियां भी आरडी में निवेश की सुविधा देती हैं. इस तरह, स्माल सेविंग्स को रेग्युलर इन्वेस्टमेंट की आदत बना ली जाए, तो छोटी-छोटी रकम से भी लाखों का फंड आसानी से बनाया जा सकता है. कॉमर्शियल बैंकों के अलावा कस्टमर कई ऐसे नॉन बैंकिंग फाइनेंसिंग कंपनियां (NBFCs) हैं, जिनमें आरडी अकाउंट खुलावा सकते हैं. ऐसी ही एक कंपनी श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance Limited) है. यह कंपनी अपने 5 साल की RD पर 8.50 फीसदी सालाना ब्याज दे रही है.
1-5 साल की RD पर चेक करें ब्याज
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 12 महीने की Recurring Deposit पर सालाना ब्याज 7.03 फीसदी, 24 महीने पर 7.12 फीसदी, 36 महीने पर 8.18 फीसदी, 48 महीने पर 8.34 फीसदी और 60 महीने पर 8.5 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रही है. श्रीराम सिटी के रेकरिंग डिपॉजिट को स्टेबल आउटलुक के साथ MAA+/ रेटिंग है. यह हाई क्रेडिट क्वालिटी को दिखाता है.
प्री-मैच्योर निकासी की शर्तें जान लें
श्रीराम सिटी फाइनेंस की आरडी (Recurring Deposit) से अगर आप प्री-मैच्योर विद्ड्रॉल करते हैं तो आपको कितना फायदा या नुकसान होगा, इसकी क्या शर्तें हैं, ग्राहकों को यह भी जान लेना जरूरी है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, आरडी का लॉक इन पीरियड डिपॉजिट या रिन्युअल तारीख से 3 महीने तक होती है. इस अवधि में कोई रिपेमेंट नहीं होगा. हालांकि, अगर डिपॉजिटर की मृत्यु होती है, तो उस स्थिति में रिपेमेंट का प्रावधान है. वहीं, अगर आप 3 महीने के बाद और 6 महीने से पहले निकासी करते हैं, तो कंपनी ब्याज का भुगतान नहीं करेगी. इसके अलावा, 6 महीने के बाद और मैच्योरिटी डेट से पहले निकासी पर लागू ब्याज दर से 2 फीसदी कम मिलेगा.
RD अकाउंट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
TRENDING NOW
कंपनी के मुताबिक, आरडी अकाउंट (Recurring Deposit Account) खुलवाने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट्स देने पड़ेंगे. कस्टमर को सेल्फ अटेस्टेड आईडी प्रूफ, सेल्फ अटेस्टेड एड्रेस प्रूफ, फोटो, कैंसल्ड चेक देना होगा. मैच्योरिटी पर यह सुविधा है कि रिफंड अमांउट सीधे कस्टमर के बैंक अकाउंट में जमा हो जाएगा. बच्चों एजुकेशन फीस, शादी जैसी जरूरतों के लिए आरडी में निवेश एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
ये स्मॉल फाइनेंस बैंक भी दे रहे 7% से ज्यादा ब्याज
रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) पर कई स्माल फाइनेंस बैंक हैं, जो 5 साल की डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी तक सालाना ब्याज ऑफर कर रहे हैं. जैसेकि, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की RD पर रेग्युलर कस्टमर को 6.25 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसी तरह, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 5 साल की आरडी पर रेग्युलर कस्टमर को 6.75 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.25 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. वहीं, नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 5 साल की आरडी पर रेग्युलर कस्टमर को 6.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7 फीसदी सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है.
(नोट: रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरों की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट्स से ली गई हैं.)
01:51 PM IST