राकेश झुनझुनवाला ने छह माह में इन चार स्टॉक से बनाए पैसे, क्या आपने भी चुनी है यह कंपनी
शेयर बाजार में निवेश करना आसान नहीं होता. कभी आप फायदे में होते हैं तो कभी जबरदस्त नुकसान में. बाजार में आगे क्या होने वाला है यह कोई भी नहीं बता सकता. लेकिन राकेश झुनझुनवाला के लिए शेयर बाजार में निवेश करना एक तरह से बच्चों का खेल है. झुनझुनवाला की कहानी कई निवेशकों के लिए प्रेरणाश्रोत है, क्योंकि निवेश करने की उनकी तकनीक, समझ और रिटर्न को समझने की क्षमता गजब की है.
झुनझुनवाला की पसंदीदा 29 कंपनियां हैं जिसमें वह निवेश करते हैं. वर्ष 2018 की पहली छमाही में हालांकि उनके पोर्टपोलियो में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस दौरान झुनझुनवाला ने कई ऐसे मौके पर निवेशकों को उनके द्वारा खरीदे और बेचे गए शेयरों ने हैरान कर दिया. उनका कहना है कि किसी भी बाजार में कुछ स्टॉक खराब प्रदर्शन करते हैं और कुछ बेहतरीन मुनाफा भी देते हैं.
ट्रेंडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही के दौरान झुनझुनवाला के शेयर में निगेटिव ट्रेंड देखने को मिला है. हालांकि चार स्टॉक्स ऐसे रहे जो उनके लिए पैसे बनाने की वजह बने. इन स्टॉक में रिटर्न 17 प्रतिशत से लेकर 68 प्रतिशत के करीब रहा. इतना ही नहीं, दो स्टॉक ने तो एक साल में दोगुना से भी ज्यादा का रिटर्न दिया.
वीआईपी इंडस्ट्रीज
झुनझुनवाला के शेयरों में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली कंपनी रही वीआईपी इंडस्ट्रीज, जिसमें उनकी 3.69 प्रतिशत होल्डिंग है. कंपनी में इनके 5,21,4,000 शेयर हैं जिनकी वैल्यू 297.96 करोड़ रुपये है.
फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस
दूसरी सबसे बेहतर रिटर्न वाली कंपनी है फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस जहां झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 2.90 प्रतिशत है. इस कंपनी में उनके करीब 2 करोड़ शेयर हैं जिनकी वैल्यू 150 करोड़ रुपये है. कंपनी का शेयर बीते पहली छमाही में 46.21 प्रतिशत बढ़ा है. इस शेयर ने भी एक साल में दोगुना रिटर्न (132.92 प्रतिशत) दिया.
दीवान हाउसिंग फाइनेंस
वीआईपी इंडस्ट्रीज और फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस के बाद दीवान हाउसिंग फाइनेंस ने भी बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है. इस कंपनी में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 2.76 प्रतिशत है. इसमें झुनझुनवाला के कुल 8,665,264 शेयर हैं जिनकी वैल्यू 560.21 करोड़ रुपए है.
ल्युपिन
एक अन्य कंपनी है ल्युपिन जिसमें झुनझुनवाला ने निवेश बढ़ाया है. इसमें 0.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ झुनझुनवाला की हिस्सेदारी अब 1.72 प्रतिशत हो गई है. इसमें उनके 8,798,605 इक्विटी शेयर हैं जिनकी वैल्यू 794.38 करोड़ रुपए है. कंपनी ने पहली छमाही में 17.38 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है.
58 वर्षीय राकेश झुनझुनवाला देश में सबसे सफलतम शेयर निवेशक हैं. इन्होंने पहली बार वर्ष 1985 में 100 डॉलर से निवेश शुरू किया था. वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. उन्होंने शेयर बाजार में निवेश को ही अपना करियर बना लिया. उनकी इस सफलता के पीछे एक बड़ी वजह है उनका धैर्य. उनका मानना है कि शेयर बाजार में निवेश में धैर्य बहुत काम आता है.