PNB Update: बैंक खाताधारकों के लिए खुशखबरी! अब वीडियो कॉल के जरिए जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, ये है लास्ट डेट
Punjab National Bank: पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अब वी़डियो कॉल के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इसके लिए 28 फरवरी से पहले अप्लाई कर सकते हैं.
![PNB Update: बैंक खाताधारकों के लिए खुशखबरी! अब वीडियो कॉल के जरिए जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, ये है लास्ट डेट](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/01/09/75075-pnb.png)
PNB Update: पेंशनधारकों के लिए हर महीने के अंत में जीवन प्रमाण पत्र जमा करना जरूरी होता है. इस सर्टिफिकेट के जरिए ही पेंशनधारकों (Policyholder) को पेंशन (Pension) मिलती है. पेंशन होल्डर अपने जीवन प्रमाण पत्र को डिजिटली यानी ऑनलाइन तरीके से भी भर सकते हैं. अगर आपका पेंशन खाता पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) में है तो बैंक ने आपके लिए एक खास सुविधा शुरू की है. अब पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक ऑनलाइन तरीके से अपना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहक वीडियो कॉल की मदद से इस सर्टिफिकेट को जमा कर सकते हैं.
बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि कोविड-19 महामारी के बीच केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा. पीएनबी की नई वीडियो आधारित कस्टमर आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस (V-CIP) पेंशनभोगी अपने घरों के आराम से परेशानी मुक्त और सुरक्षित तरीके से जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में सक्षम होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
बैंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और बताया कि अब कस्टमर वीडियो कॉल के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि अब जीवन प्रमाण पत्र जमा करना पहले से कहीं ज्यादा आसान है.
Now submitting Life Certificate is easier than ever before!
— Punjab National Bank (@pnbindia) December 30, 2021
Here's how you can submit your document through Video Call 💻#LifeCertificate #VideoCall pic.twitter.com/Rn1H97rb7H
नहीं रुकेगी पेंशन
बता दें कि वैसे तो ग्राहकों को 30 नवंबर तक अपनी जीवन प्रमाण पत्र बैंक या पेंशन एजेंसी में जमा करना होता है. लेकिन इसकी अब आखिरी डेट बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दी गई थी. अब इस डेट को फिर बढ़ाकर 28 फरवरी 2022 कर दिया गया है. सरकार का कहना है कि किसी के जीवन प्रमाण पत्र जमा ना करने के बाद भी पेंशन नहीं रुकेगी.
इस तरह सबमिट कर सकते हैं डीएलसी
- 'जीवन प्रमाण' मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
- आधार नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- पोर्टल ऑटोमैटिक रूप से बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (authentication) के लिए आधार प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करेगा वहीं यह आवेदक के फिंगर प्रिंट्स साथइसे मैच भी करेगा.
इस तरह चेक करें स्टेट्स
- पेंशनर्स के डिटेल्स सबमिट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा वो लाइफ सर्टिफिकेट का आईडी होगा.
- लाइफ सर्टिफिकेट को इसके आईडी पर आए एसएमएस से एक्सेस कर सकते हैं.
- 'जीवन प्रमाण पोर्टल' पर लॉगिन करके सर्टिफिकेट का पीडीएफ वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.
03:25 PM IST