इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की हो गई मौज! DA में हो गया 4 फीसदी का इजाफा, 1 दिसंबर से मिलेगा फायदा
Government Employees DA Hike: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार के राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी के इजाफे का एलान कर दिया है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Government Employees DA Hike: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में चार फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की. यह वृद्धि दिसंबर से लागू होगी. पंजाब राज्य मंत्रालय संबद्ध सेवा यूनियन (PSMSU) के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा. PSMSU के प्रतिनिधियों के साथ यहां एक बैठक के बाद इस संबंध में निर्णय लिया गया. मुलाकात के दौरान मान ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की.
1 दिसंबर से मिलेगा फायदा
मान ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा है, "आज पंजाब राज्य मंत्रालय संबद्ध सेवा सेवा यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनके मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. यह बताते हुए खुशी है कि हम कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने जा रहे हैं. DA में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जो एक दिसंबर 2023 से प्रभावी होगी."
आज पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनके मसलों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की...
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) December 18, 2023
एक बड़ी खुशखबरी साझा कर रहा हूँ कि कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने जा रहे हैं... DA में 4% की बढ़ोतरी की जाती है जो कि 1 दिसंबर 2023 से लागू मानी जाएगी... pic.twitter.com/OefUYtcWqZ
DA में होगा और इजाफा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बैठक के बाद PSMSU अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बाकी आठ फीसदी DA भी जल्द दिया जाएगा. कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करने, लंबित 12 प्रतिशत डीए जारी करने और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रहे थे. पीएसएमएसयू ने रविवार को अपनी एक महीने से अधिक लंबी हड़ताल को निलंबित कर दिया था, जो आठ नवंबर से शुरू हुई थी. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ बैठक से पहले अपनी हड़ताल स्थगित कर दी थी.
10:10 PM IST