PPF या SIP! कौन सी स्कीम पहले बना सकती है करोड़पति? कैलकुलेशन से समझिए
पब्लिक प्रोविडेंट फंड सरकारी स्कीम है और मौजूदा समय में 7.1 गारंटीड ब्याज देती है. वहीं SIP मार्केट लिंक्ड है. इसके जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है.
PPF या SIP! कौन सी स्कीम पहले बना सकती है करोड़पति? कैलकुलेशन से समझिए
PPF या SIP! कौन सी स्कीम पहले बना सकती है करोड़पति? कैलकुलेशन से समझिए
आज के समय निवेश के मामले में कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं. लेकिन कौन कहां इन्वेस्टमेंट करना चाहता है, ये व्यक्ति की अपनी चॉइस है. कुछ लोग सुरक्षित निवेश पसंद करते हैं, इसलिए सरकारी गारंटी वाली स्कीम में पैसा इन्वेस्ट करते हैं. वहीं कुछ लोग कम समय में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं और इसके लिए वो मार्केट में जोखिम उठाने से भी परहेज नहीं करते.
PPF और SIP ये दोनों ऐसी ही स्कीम्स हैं. पब्लिक प्रोविडेंट फंड सरकारी स्कीम है और मौजूदा समय में 7.1 गारंटीड ब्याज देती है. वहीं SIP मार्केट लिंक्ड है. इसके जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जाता है. एसआईपी में ब्याज फिक्स नहीं होता, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि एसआईपी में औसतन 12 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल जाता है. पीपीएफ और एसआईपी दोनों में ही कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है. ऐसे में करोड़पति बनने के लिहाज से अगर इन्वेस्टमेंट करना हो, तो कौन सी स्कीम पहले करोड़पति बनाएगी? कैलकुलेशन के आधार पर समझिए.
PPF
पहले बात पीपीएफ की करते हैं. सरकार की ये स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है, लेकिन अगर आप चाहें तो 5-5 साल के ब्लॉक में इसे बढ़वा सकते हैं. इसके अलावा आप इस स्कीम में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना ही निवेश कर सकते हैं. मान लीजिए कि आप इसमें 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश करते हैं, तो मासिक रूप से आपको 12,500 रुपए निवेश करने होंगे. ऐसे में 15 साल में आपके 22,50,000 रुपए निवेश होंगे और मैच्योर होने पर आपको 40,68,209 रुपए मिलेंगे.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अब अगर आप इसे एक बार 5 साल के लिए बढ़वा लेते हैं यानी 20 साल तक निवेश करते हैं तो आपके 30,00,000 रुपए निवेश होंगे और 7.1 प्रतिशत के हिसाब से आपको 66,58,288 रुपए मिलेंगे और एक बार और 5 साल के लिए बढ़वाने पर यानी लगातार 25 साल तक निवेश करने पर आपको 12,500 रुपए मासिक निवेश के हिसाब से 25 सालों में कुल 37,50,000 रुपए आपको इन्वेस्ट करने होंगे और तब मैच्योरिटी पर आपको 1,03,08,015 रुपए मिलेंगे. इस तरह 25 सालों में आप करोड़पति बन पाएंगे.
SIP
अब बात SIP की करें तो SIP में आपके सामने निवेश के टाइम पीरियड और निवेश की राशि की सीमा नहीं होती. आप जब तक चाहें और जितना चाहें, इसमें निवेश कर सकते हैं. जब चाहें अपने निवेश किए गए अमाउंट को आमदनी के हिसाब से कम या ज्यादा भी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इसमें भी 12,500 रुपए महीना यानी 1.5 लाख रुपए सालाना के हिसाब से खर्च करते हैं, तो आपको लगातार 19 सालों तक निवेश करना होगा.
19 सालों में आपके कुल 28,50,000 रुपए इन्वेस्ट होंगे और आपको 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 1,09,41,568 रुपए मिलेंगे. जबकि पीपीएफ में आपको 37,50,000 रुपए आपको इन्वेस्ट करने पर 1,03,08,015 रुपए रिटर्न के तौर पर मिल रहे हैं. ऐसे में एसआईपी पर आपको निवेश कम और रिटर्न बेहतर मिल रहा है और अगर किस्मत से साथ दिया और रिटर्न 15 फीसदी के हिसाब से मिल गया, तो आप और जल्दी करोड़पति बन सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:00 PM IST