किसानों के लिए बड़ी खबर! अपने फसल की सुरक्षा के लिए PMFBY में कराएं रजिस्ट्रेशन, 31 जुलाई तक है अंतिम मौका
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: इस योजना का लाभ उठा कर किसान किसी कारण से फसल खराब होने पर मुआवजे का दावा कर सकते हैं. PMFBY में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान फसल के नुकसान की सूचना ऑनलाइन या ऑफलाइन दे सकते हैं. (Reuters)
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान फसल के नुकसान की सूचना ऑनलाइन या ऑफलाइन दे सकते हैं. (Reuters)
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: खेती-किसानी करने वालों के लिए बड़ी खबर है. बारिश की वजह से देश के आधे से अधिक राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हैं. बाढ़ की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं कई राज्यों में बारिश नहीं होने से किसान परेशान हैं. इन हालातों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) किसानों के बड़े काम आ सकती है. किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी फसल का बीमा करवा कर आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं. PMFBY में रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है. पीएमबीएफवाई में रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है.
आंध्र के किसानों को भी मिलेगी आर्थिक सुरक्षा
आंध्र प्रदेश के किसानों को भी फसल नुकसान से सुरक्षा मिलेगी. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत आंध्र के किसानों को सुरक्षा मिलेगी. आंध्र प्रदेश प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़कर खरीफ 2022 से योजना को लागू कर रहा है. योजना से राज्य के 40 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी बैंक सीमिति, जन सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा कंपनी से सम्पर्क करें या https://t.co/Q1iTFucMwG पर ऑनलाइन आवेदन करें।#PMFBY में अपनी फसल का बीमा कराएं, पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है! #PMFBY pic.twitter.com/dHRyUdT4Dm
— Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (@pmfby) July 14, 2022
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana में ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
पीएमबीएफवाई में रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है. कोई भी किसान PMFBY का फायदा उठा सकता है. PMFBY में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी बैंक सीमिति, जन सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा कंपनी से सम्पर्क करें या http://pmfby.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
PMFBY के तहत दावे के लिए कहां करें आवेदन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसान भाई फसल के नुकसान की सूचना भी ऑनलाइन या ऑफलाइन दे सकते हैं और दावे के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. पीएमएफबीवाई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवदेन किया जा सकता है. ऑफलाइन सूचना और आवेदन के लिए वेबसाइट पर जानकारी दी गई है.
पॉलिसी की स्थिति भी ऑनलाइन चेक की जा सकती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अगर आप कोई शिकायत है तो आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
06:42 PM IST