गारंटीड रिटर्न वाली ये स्कीम बनेगी बुढ़ापे की लाठी, आपको बनाएगी करोड़पति...मिलेंगे पूरे 1,03,08,015 रुपए
लंबे समय का निवेश आपको आसानी से करोड़पति बना सकता है. अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो जितनी जल्दी संभव हो, निवेश करना शुरू कर दें.
एक मिडिल क्लास के लिए करोड़पति बनना एक सपना जैसा है. अगर आप इस सपने को पूरा करना चाहते हैं तो इसका सबसे बेहतरीन तरीका है निवेश. लंबे समय का निवेश आपको आसानी से करोड़पति बना सकता है. अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो जितनी जल्दी संभव हो, निवेश करना शुरू कर दें. आप जितने लंबे समय तक निवेश करेंगे, उतना बेहतर रिटर्न प्राप्त करेंगे. यहां जानिए ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में जो 25 सालों में आपको गारंटीड करोड़पति बना सकती है. जानिए इसके लिए आपको कितना निवेश करना होगा.
25 सालों में बन सकते हैं करोड़पति
हम बात कर रहे हैं, पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ की. ये स्कीम भारत सरकार की ओर से चलाई जाती है. कोई भी भारतीय नागरिक इसमें निवेश कर सकता है. पीपीएफ में अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना निवेश कर सकते हैं. इस हिसाब से आपको हर महीने कम से कम 12,500 रुपए निवेश करने होंगे. मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. अगर आप इस स्कीम में 30 साल की उम्र पर भी निवेश शुरू करते हैं, तो 55 साल की उम्र तक करोड़पति बन सकते हैं और अपने बुढ़ापे को सिक्योर कर सकते हैं. पीपीएफ का एक फायदा ये भी है कि इसमें जमा होने वाला पैसा, मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पूरी तरह टैक्स फ्री है. मतलब इसे EEE कैटेगरी में रखा जाता है.
कैसे बनेंगे करोड़पति
PPF स्कीम वैसे तो 15 सालों की होती है, लेकिन इसे 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड करवाया जा सकता है. अगर आप इसमें सालाना 1.5 लाख रुपए जमा करते हैं, तो इसे लगातार 25 सालों तक जमा करें. इसके लिए आपको दो बार पीपीएफ एक्सटेंशन करवाना होगा. पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 25 सालों में आप 37,50,000 रुपए का निवेश करेंगे. आपको ब्याज के तौर पर 65,58,015 रुपए मिलेंगे. इस तरह 25 सालों बाद आपको कुल 1,03,08,015 रुपए मिलेंगे.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
65-70 हजार है सैलरी तो 1.5 लाख सालाना निवेश बड़ी बात नहीं
अगर आप ये सोच रहे हैं कि निवेश के लिए 1.5 लाख रुपए सालाना आखिर कैसे निकलेंगे, तो आज के समय में ये कोई बड़ी बात नहीं. फाइनेंशियल रूल ये कहता है कि हर व्यक्ति को अपनी आय का कम से कम 20 फीसदी बचाकर निवेश करना चाहिए. अगर आप 65-70 हजार रुपए महीने भी कमाते हैं, तो ये बड़ी बात नहीं. 65,000 का 20 फीसदी 13,000 रुपए हुआ और आपको महीने में सिर्फ 12,500 रुपए ही बचाने हैं. ऐसे में आप आसानी से ये निवेश कर सकते हैं और अपनी रिटायरमेंट की उम्र तक 1 करोड़ का फंड जोड़ सकते हैं.
03:44 PM IST