PPF Investment Limit: पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर आ रही है. जल्द ही देश का आम बजट पेश होने वाला है. हालांकि, चुनावी साल होने के चलते इस बार अंतरिम बजट होगा. लेकिन, वित्त मंत्री निवेशकों को खुश कर सकती हैं. खासकर ऐसे निवेशक जो टैक्सपेयर्स हैं. दरअसल, टैक्स का बोझ कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया जा सकता है. साथ ही निवेश के लिहाज से भी बढ़िया मौका दिया जा सकता है. कुल मिलाकर बजट 2024 से निवेशकों को दोगुना फायदा मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट 2024 की तैयारियां चल रही हैं. चुनावी साल है वोट ऑन अकाउंट बजट होगा, लेकिन इसमें टैक्सपेयर्स को खुश किया जा सकता है. ऐसा पहले भी हो चुका है. सूत्रों की मानें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार PPF में निवेश (PPF Investment) करने वालों के लिए बड़ा बदलाव कर सकती है. इससे न सिर्फ निवेश करने वालों को फायदा मिलेगा. बल्कि टैक्सपेयर्स का बोझ कम होगा. साथ ही इन्वेस्टमेंट साइकिल में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है.

निवेशकों को मिल सकता है दोगुना फायदा

एक वित्त वर्ष में PPF में 1.5 लाख रुपए तक के निवेश (PPF Investment) की छूट है. इस पर टैक्स छूट भी मिलती है. साथ ही सरकार 7.1% की दर से रिटर्न देती है. सूत्रों की मानें तो बजट में इस बार PPF में निवेश की सीमा को बढ़ाया जा सकता है. मौजूदा व्यवस्था में 1.5 लाख रुपए तक सालाना निवेश किया जा सकता है, जिस पर टैक्स छूट मिलती है. इसे बढ़ाकर 3 लाख रुपए किया जा सकता है. मतलब निवेशक को 3 लाख रुपए निवेश करना का विकल्प मिल सकता है. इस पूरी रकम पर रिटर्न कमाने में भी मदद मिलेगी. सूत्रों का कहना है कि पिछले काफी साल से सरकार ने PPF की ब्याज दरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया. इस वजह से निवेशकों को दूसरी तरह से फायदा मिलने की उम्मीद है.

क्या होगा PPF की लिमिट बढ़ाने से?

PPF की निवेश सीमा को बढ़ाने से दो फायदे होंगे. पहला स्कीम का आकर्षण और तेजी से बढ़ेगा. अभी तक ये स्कीम काफी पॉपुलर और सुपरहिट रही है. एक्सपर्ट्स भी मानते हैं निवेश की लिमिट बढ़ने से और आकर्षण बढ़ेगा. दूसरा निवेश की रकम ज्यादा होगी तो बैंकों और सरकार के पास भी ज्यादा डिपॉजिट बढ़ेगा. जिसका फायदा दूसरे सेक्टर को भी दिया जा सकता है. इसके अलावा निवेशकों को लिमिट दोगुना होने से डबल फायदा मिलेगा. बचत भी ज्यादा होगी और उस पर मिलने वाले ब्याज से कमाई भी ज्यादा होगी.

घरेलू सेविंग्स की हिस्सेदारी बढ़ेगी

टैक्सपेयर्स के लिए PPF एक बढ़िया, सुरक्षित और शानदार रिटर्न देने वाली टैक्स सेविंग स्कीम है. PPF में निवेश की अधिकत्तम सीमा में कई साल से बदलाव नहीं हुआ है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर Budget 2023 में ऐसा होता है तो PPF में निवेश (PPF Investment) की सीमा बढ़ने से GDP में घरेलू सेविंग की हिस्सेदारी को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी. टैक्सपेयर और सरकार दोनों को फायदे का सौदा रहेगा.

PPF बनाएगा करोड़पति

PPF में निवेश की सीमा 3 लाख रुपए की जाती है तो लोगों को लंबे टारगेट के लिए पैसा बचाने में मदद मिलेगी. स्कीम में पैसा लगाने वालों के लिए करोड़पति बनना आसान हो जाएगा. अगर 20 साल के लिए इसमें हर साल 3 लाख रुपए का निवेश (PPF Investment) किया जाता है तो कोई भी आम व्यक्ति 20 साल बाद 1.33 करोड़ रुपए का मालिक बन सकता है. मौजूदा समय में PPF Interest rate 7.1% है. ब्याज पर सरकारी गारंटी है और टैक्स छूट भी है.