PPF कराएगा 65 लाख 58 हजार 15 रुपए की सिर्फ ब्याज से कमाई, ₹30-35 हजार की सैलरी वालों को मिलेंगे ₹1.03 करोड़
PPF Investment: हर महीने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम में निवेश करें तो अगले 25 साल में 1 करोड़ रुपए से ऊपर कमा लेंगे. PPF पर अभी 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है, जिसे कम्पाउंड (Compound Interest) आधार पर जोड़ा जाता है.
पोस्ट ऑफिस (Post office) या बैंक ब्रांच में आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खुलवा सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस (Post office) या बैंक ब्रांच में आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खुलवा सकते हैं.
PPF Investment: नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो चुका है. इसमें नई प्लानिंग की भी जरूरत है. ऐसे में अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को खंगालिए और देखिए कौन से प्रोडक्ट ज्यादा फायदा दे रहे हैं. इसमें एक खास इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट जरूर होना चाहिए. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund). ये एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. ऐसी स्कीम जो लंबे समय में न सिर्फ करोड़पति बनाती है, बल्कि ब्याज का जादू ऐसा चलता है कि आपकी रकम रफ्तार से दौड़ती है. हर महीने पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम में निवेश करें तो अगले 25 साल में 1 करोड़ रुपए से ऊपर कमा लेंगे. PPF पर अभी 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है, जिसे कम्पाउंड (Compound Interest) आधार पर जोड़ा जाता है.
कहां लगाएं PPF में पैसा?
पोस्ट ऑफिस (Post office) या बैंक ब्रांच में आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट महज 500 रुपए खुलवाया जा सकता है. इसमें सालाना 1.50 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है. इस अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल होती है. लेकिन, मैच्योरिटी के बाद इसे 5-5 साल के ब्रैकेट में आगे एक्सटेंड करने की सुविधा है.
6000 रुपए के निवेश से कितने बनेंगे?
हर महीने आप करीब 6000 रुपए की सेविंग कर लेंगे. अब अगर 6000 रुपए मंथली PPF अकाउंट में निवेश करें और इसे 20 साल तक बनाए रखें तो मैच्योरिटी पर 3,195,984 रुपए मिलेंगे. यह कैलकुलेशन 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर अगले 20 तक के लिए मानकर की गई है. ब्याज दर बदलने पर मैच्योरिटी की रकम बदल सकती है.
जल्दी शुरू करेंगे तो ज्यादा कमाएंगे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अगर 25 की उम्र में आपकी सैलरी 30-35 हजार है तो निवेश ज्यादा फायदा देगा. शुरुआत के दिनों में ज्यादा लायबिलिटी नहीं रहती, ऐसे में रोज 200 रुपए की सेविंग करना आसान है. इस तरह 45 की उम्र में ही PPF से करीब 32 लाख रुपए का फंड तैयार हो सकता है.
PPF में कैसे होती है ब्याज की कैलकुलेशन?
PPF खाते में महीने की 5वीं तारीख तक जो रकम जमा होती है, उस पर ब्याज जुड़ता है. इसलिए महीने की 5 तारीख का ध्यान रखें और उसके पहले मंथली योगदान कर दें. इसके बाद अगर खाते में पैसा आता है तो उसी रकम पर ब्याज जुड़ेगा, जो 5 तारीख के पहले खाते में जमा की गई थी.
PPF कैलकुलेटर: कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड
PPF की मेच्योरिटी 15 साल होती है और हर महीने अधिकतम 12,500 रुपए जमा किए जा सकते हैं. सालाना 1.5 लाख रुपए तक का निवेश ब्याज योग्य होता है. मैच्योरिटी तक हर महीने की 5 तारीख के पहले 12,500 रुपए का योगदान करना होगा. 7.1% सालाना ब्याज के हिसाब से मैच्योरिटी पर कुल वैल्यू 40,68,209 रुपए होगी. PPF खाते को मेच्योरिटी के बाद 5-5 साल एक्सटेंड करनें का भी ऑप्शन होता है. ऐसे में 25 साल तक योगदान करने पर कम्पाउंड ब्याज से निवेश की कुल वैल्यू 1.03 करोड़ रुपए पहुंच जाएगी.
PPF कैलकुलेटर: कितना करना होगा निवेश
- अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपए
- ब्याज दर: 7.1% सालाना
- 15 साल बाद मैच्योरिटी: 40,68,209 रुपए
- कुल निवेश: 22,50,000 रुपए
- ब्याज: 18,18,209 रुपए
PPF कैलकुलेटर: 1 करोड़ के फंड के लिए
- अधिकतम मंथली डिपॉजिट: 12,500 रुपए
- ब्याज दर: 7.1% सालाना
- 25 साल बाद मैच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपए
- कुल निवेश: 37,50,000 रुपए
- ब्याज: 65,58,015 रुपए
निवेश से पहले समझें PPF के फायदे
PPF अकाउंट में कई फायदे मिलते हैं. सबसे बड़ा फायदा टैक्स सेविंग में होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि PPF में 1.50 लाख रुपए सालाना के डिपॉजिट पर 80C के तहत टैक्स डिडक्शन ले सकते हैं. इसके लिए मैच्योरिटी का फंड और ब्याज की इनकम भी टैक्स फ्री होती है.
06:13 PM IST