इंडिया पोस्ट सरकारी पोस्ट ऑफिस संस्थान है, जो देश में बैंकिंग और निवेश के कई सेफ टूल्स प्रोवाइड कराता है, इसके अलावा विदेशों से पैसे मंगवाने की सुविधा भी आपको यहां मिल जाएगी. विदेश में रह रहे संबंधियों से पैसा स्वदेश ट्रांसफर कराना हो या भारत घूमने आए टूरिस्ट या पढ़ाई करने आए विदेशी छात्र को बाहर से पैसा मंगाना हो, इसके लिए इंडिया पोस्ट Money Transfer Service Scheme (MTSS) सुविधा देता है. हालांकि, इस स्कीम एक पहली और जरूरी शर्त यह होती है कि यह ट्रांसफर बस पर्सनल रेमिटेंस यानी नॉन-कॉमर्शियल मनी का ही होगा. आप निजी जरूरत के लिए पैसे मंगा सकते हैं, न कि बिजनेस के उद्देश्य से.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे काम करती है पोस्ट ऑफिस की मनी ट्रांसफर सर्विस

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट-  IndiaPost.gov.in के मुताबिक, इंटरनेशनल मनी ट्रांसफर की यह सेवा वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर और मनीग्राम के सहयोग के साथ काम करती है. विदेशों से भारत में इसके जरिए पर्सनल रेमिटेंस के तहत आने वाला मनी ट्रांसफर कर सकते हैं. यह सुविधा भारत में बैठे बेनेफिशियरी को 195 देशों से रेमिटेंस रिसीव करने का विकल्प देती है. इन 195 देशों में बैठा रेमिटर यानी पैसे भेजने वाला जैसे ही पैसे भेजेगा, यहां बेनेफिशियरी को मिनटों में पैसे मिल जाएंगे. 

लेकिन माननी होती हैं कुछ शर्तें

- सबसे पहले तो हमने जैसा बताया कि इस सेवा के तहत बस पर्सनल रेमिटेंस ही भेजा जा सकता है. दूसरे इससे बस बाहर से पैसे मंगाए जा सकते हैं, भेजे नहीं जा सकते.

- इस सर्विस के तहत एक बार में बस 2,500 यूएस डॉलर यानी 2 लाख रुपये के आसपास तक ही पैसे रिसीव किए जा सकते हैं.

- एक बेनेफिशियरी एक कैलेंडर ईयर में 12 बार ऐसे ट्रांजैक्शन कर सकता है.

- 50,000 तक का अमाउंट कैश में निकाला जा सकता है, लेकिन अगर अमाउंट इससे ज्यादा हुआ तो इसे या तो चेक में निकाला जाएगा या फिर पोस्ट ऑफिस में ही बेनेफिशियरी का सेविंग्स अकाउंट होना चाहिए, जिसमें वो पैसे मंगा सकता है.

- पैसे रिसीव करने के लिए बेनेफिशियरी को अपना आईडी प्रूफ और रेजिडेंस प्रूफ दिखाना होगा.

इंडिया पोस्ट वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर की सुविधा 7,212 पोस्ट ऑफिस और मनी ग्राम की सुविधा देश के 500 पोस्ट ऑफिस में अवेलेबल कराता है.