PPF Loan: पर्सनल लोन के मुकाबले काफी सस्ता है पीपीएफ लोन, जानिए क्या है ब्याज दर और क्या हैं लोन से जुड़े नियम
मुसीबत के समय अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत हो, तो आपको अपनी किसी पॉलिसी को तुड़वाने की जरूरत नहीं, आप पीपीएफ लोन लेकर अपनी जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं. ये लोन पर्सनल लोन की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है.
अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ (Public Provident Fund- PPF) में निवेश करते हैं, तो आपको इस पर बेहतर ब्याज तो मिलता ही है, साथ ही कई अन्य तरह के फायदे भी मिलते हैं. इन्हीं में से एक है लोन की सुविधा. पीपीएफ पर मिलने वाला लोन पर्सनल लोन की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है. यानी मुसीबत के समय अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत हो, तो आपको अपनी किसी पॉलिसी को तुड़वाने की जरूरत नहीं, आप पीपीएफ लोन लेकर अपनी जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं. हालांकि पीपीएफ लोन को लेकर भी कुछ नियम होते हैं, जिन्हें जानना जरूरी है. यहां जानिए पीपीएफ लोन से जुड़ी खास बातें.
पर्सनल लोन की तुलना में काफी सस्ता
पीपीएफ लोन की अच्छी बात ये है कि ये काफी किफायती दरों पर मिल जाता है और इसके लिए आपको किसी चीज को गिरवी रखने की जरूरत भी नहीं पड़ती. इसका कारण है कि ये लोन आपको पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि के आधार पर दिया जाता है. वहीं लोन के इंटरेस्ट रेट्स की बात करें तो नियम के अनुसार पीपीएफ खाते पर मिलने वाले लोन का ब्याज पीपीएफ खाते पर मिलने वाले ब्याज से एक फीसदी ज्यादा होता है. यानी मौजूदा समय में अगर आपको पीपीएफ अकाउंट पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है, तो लोन 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.50% से 17 या 18% तक की हो सकती है.
तीन सालों में चुकाना होता है लोन
पीपीएफ लोन लेने के बाद इसे चुकाने के लिए भी अच्छा खासा समय आपको दिया जाता है. आप तीन साल यानी 36 किस्तों में इस लोन की रकम को चुका सकते हैं. आपको कितनी किस्तों में लोन वापस करना है, ये फैसला आप खुद कर सकते हैं. सबसे पहले आपको Loan का प्रिंसिपल अमाउंट चुकाना होता है. बाद में भुगतान अवधि के हिसाब से ब्याज कैलकुलेट किया जाता है.इसके अलावा अगर आपको बीच में कहीं से एकमुश्त पैसा मिलता है, तो एक बार में भी राशि देकर इसे चुकता कर सकते हैं. लेकिन अगर आप 36 महीनों के अंदर लोन नहीं चुका पाए तो दंडस्वरूप आपको पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज से 1 प्रतिशत अधिक की बजाय 6 प्रतिशत अधिक ब्याज दर के हिसाब से लोन चुकाना होगा.
लोन की शर्तें
- पीपीएफ अकाउंट कम से कम एक वित्तीय साल पुराना होना चाहिए, तभी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- पीपीएफ अकाउंट के पांच साल पूरे होने के बाद इस पर लोन की सुविधा नहीं मिलती है क्योंकि इसके बाद आप रकम को पार्शियली विड्रॉल कर सकते हैं.
- पीपीएफ अकाउंट में जितनी रकम मौजूद है, उसकी 25% रकम ही आप लोन के रूप में ले सकते हैं.
- पीपीएफ खाते पर आप लोन सिर्फ एक बार ही ले सकते हैं. भले ही आपने पहले वाला लोन चुका दिया हो, लेकिन फिर भी आपको दोबारा लोन की सुविधा इस अकाउंट पर नहीं मिलती.
कैसे करें लोन के लिए अप्लाई
इसके लिए आपको जिस बैंक में पीपीएफ अकाउंट खुला है, उसकी ब्रांच में जाकर फॉर्म भरकर लोन के लिए अप्लाई करना होगा. एसबीआई में इसके लिए फॉर्म डी का इस्तेमाल होता है. इसके साथ एक एप्लीकेशन में लोन की रकम और उसे चुकाने की अवधि लिखनी होगी. इससे पहले आपने कोई लोन लिया है, तो उसका भी जिक्र आपको करना होगा. इसके बाद पीपीएफ पासबुक को जमा करना होगा. पूरी प्रक्रिया के बाद करीब एक हफ्ते के भीतर लोन पास हो जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें