Post Office Time Deposit: घर बैठे आसानी से खोला जा सकता है पोस्ट ऑफिस एफडी अकाउंट, यहां जानिए इसका प्रोसेस
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर होता है, लेकिन इसकी गणना तिमाही के आधार पर की जाती है.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में अवधि के हिसाब से अलग-अलग ब्याज मिलता है.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में अवधि के हिसाब से अलग-अलग ब्याज मिलता है.
तमाम लोग बैंक की बजाय डाकघर में एफडी कराना पसंद करते हैं. बैंक की ही तरह पोस्ट ऑफिस भी आपको एक साल, दो साल, तीन साल और पांच साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की सुविधा देता है. पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट को टाइम डिपॉजिट कहा जाता है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में अलग-अलग अवधि के हिसाब से अलग-अलग ब्याज दर होती है. निवेशक को इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है.
सालाना आधार पर होता है ब्याज का भुगतान
इसमें ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर होता है, लेकिन इसकी गणना तिमाही के आधार पर की जाती है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में अगर आप एक साल के लिए पैसा फिक्स करते हैं तो आपको 5.50% प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा. दो वर्ष के टाइम डिपॉजिट पर 5.70%, 3 वर्ष पर 5.80% और 5 वर्ष के टाइम डिपॉजिट पर 6.70% के हिसाब से ब्याज मिलता है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट में निवेश करने का मन बना चुके हैं, तो आपको इसके लिए पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, आप घर बैठे इसे आसानी से खोल सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट खोलने का ऑनलाइन प्रोसेस
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोलने की सुविधा इंट्रा ऑपरेबल नेटबैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग के जरिए दी जाती है.
- इसके लिए आपको रजिस्टर्ड यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोस्ट ऑफिस ई-बैंकिंग (https://ebanking.indiapost.gov.in) पर लॉग-इन करना होगा.
- इसके बाद 'जनरल सर्विसेज' के ऑप्शन पर जाएं और 'सर्विस रिक्वेस्ट' पर जाकर क्लिक करें और खोलें.
- इसके बाद 'न्यू रिक्वेस्ट' के ऑप्शन पर जाएं और टाइम डिपॉजिट अकाउंट खोलने के लिए आवेदन करें.
- इस बीच आपको कुछ दस्तावेजों को अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी जैसे- एक्टिव सेविंग अकाउंट, पैन कार्ड, केवाईसी डॉक्यूमेंट्स, एक्टिव DOP ATM या डेबिट कार्ड और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि.
- आवेदन की सभी प्रक्रिया का पालन करें. दी गई जानकारी को वेरिफाई करने के बाद आपके अकाउंट को खोल दिया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑफलाइन अकाउंट खोलने का तरीका
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
ऑफलाइन अकाउंट खुलवाने के लिए आपको सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर नजदीकी डाक घर की शाखा में जाना होगा. वहां आपको संबन्धित अधिकारी से पोस्ट ऑफिस एफडी को खोलने की सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी. उसे फॉलो करके आप टाइम डिपॉजिट अकाउंट खुलवा सकते हैं.
02:02 PM IST