Post Office: पोस्ट ऑफिस की ये 5 स्कीम्स डबल कर देंगी आपका पैसा, जानिए किस स्कीम में कितना टाइम लेता है
Post Office Schemes: स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर पोस्ट ऑफिस अच्छा रिटर्न देती है. सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर सबसे ज्यादा 7.6 फीसदी का रिटर्न मिलता है. इन्वेस्टमेंट के 72 रूल्स के मुताबिक, यहां आपका पैसा सबसे कम समय में डबल होगा. हालांकि, दोनों स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड अलग-अलग है.
Post Office Schemes: स्मॉल डिपॉजिटर्स के लिए पोस्ट ऑफिस शानदार स्कीम ऑफर करती है. निवेशकों को यहां हाई इंटरेस्ट रेट मिलता है. गारंटीड रिटर्न के कारण रीटेल निवेशक इसके प्रति ज्यादा आकर्षित होते हैं. इंडिया पोस्ट की सभी स्कीम्स पर सरकार सुरक्षा का वादा करती है, जिसके कारण फिक्स्ड रिटर्न वाले निवेशकों का इसपर भरोसा भी है. इसके अलावा निवेश पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. पोस्ट ऑफिस की कई स्कीम तो पूरी तरह टैक्स फ्री है. मतलब, नेट रिटर्न पर जीरो टैक्स लगता है. आइए इंडिया पोस्ट की 5 ऐसी स्कीम्स के बारे में जानते हैं जो निवेशकों का पैसा डबल कर देती है. जानिए किस स्कीम में कितने दिन में पैसा डबल होगा.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
इंडिया पोस्ट की इस स्कीम का नाम है नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Savings Certificates). नेशनल सेविंग सर्टिपिकेट पर 6.8 फीसदी का रिटर्न मिलता है. कम से कम 1000 रुपए निवेश करना होगा. यह पांच साल बाद 1389 रुपए हो जाएगा. इस स्कीम में आपका पैसा साढ़े 10 साल में डबल हो जाएगा. वैसे यह स्कीम 5 साल में मैच्योर हो जाती है. ऐसे में 5 साल बाद जब 1389 रुपए को फिर से निवेश किया जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में वर्तमान में 7.6 फीसदी का इंटरेस्ट मिल रहा है. एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख और न्यूनतम 250 रुपए निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम पर सालाना कम्पाउंड इंटरेस्ट मिलता है. पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपका पैसा साढ़े नौ साल यानी 113 महीने में डबल कर देगी. वैसे इस योजना में निवेश करने के 21 सालों बाद मैच्योरिटी का लाभ मिलता है.
Kisan Vikas Patra
किसान विकास पत्र पर वर्तमान में 7 फीसदी का रिटर्न मिलता है. इस स्की में एक वित्त वर्ष में कम से कम 1000 रुपए निवेश कर सकते हैं. उसके बाद 100 के गुणक में निवेश किया जा सकता है. इसकी मैक्सिमम लिमिट नहीं है. इस स्कीमें आपका पैसा 123 महीने में डबल हो जाएगा.
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम यानी SCSS का इंटरेस्ट रेट 7.6 फीसदी है. इस स्कीम में एकमुश्त पैसा जमा किया जाता है. कम से कम 1000 रुपए और अधिकतम 15 लाख रुपए निवेश किया जा सकता है. इस स्कीम में आपका पैसा साढे नौ साल यानी 113 महीने में डबल हो जाएगा. इस अकाउंट की मैच्योरिटी 5 साल में पूरी हो जाती है. इस स्कीम में हर तिमाही इंटरेस्ट का भुगतान होता है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) पर 7.1 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है. एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं. निवेश एकमुश्त या इंस्टॉलमेंट में किया जा सकता है. इंटरेस्ट का हिसाब सालाना कम्पाउंडेंड होता है. यह स्कीम 122 महीने में आपका पैसा डबल कर देगी.
Zee Business लाइव टीवी