SCSS: पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन के लिए जबरदस्त सेविंग स्कीम ऑफर करता है. इसमें गारंटीड और सुरक्षित मिलता है. ऐसी ही एक स्कीम सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) है, जिसमें निवेशकों को निवेश की रकम पर सालाना 8 फीसदी का गारंटीड ब्याज मिलता है. सबसे खास बात यह है कि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की शुरुआत 1000 रुपए से की जा सकती है. अधिकतम निवेश की रकम 15 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

हर तिमाही ब्याज दरों में होता है बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप भी रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो SCSS आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि निवेश की रकम पर गारंटीड रिटर्न तो मिलता ही है. साथ में सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का फायदा मिलता है. ब्याज दरों की बात करें तो यह हर तिमाही में बदलती है. 

₹5 लाख का निवेश, हर 3 महीने में मिलेगा ₹10 हजार 

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 5 लाख रुपए के निवेश पर निवेशक को हर 3 महीने में 10 हजार रुपए की इनकम होगी. 1 जनवरी, 2023 के मुताबिक इस स्कीम में 8% का ब्याज मिल रहा. इस लिहाज से 5 लाख रुपए का निवेश 5 साल में 7 लाख रुपए हो जाएगा. यानी निवेश की रकम पर ब्याज से हुई कमाई रकम 2 लाख रुपए है. 

पोस्ट ऑफिस की इस स्‍कीम के कई फायदे

  • इस खाते को पूरे भारत में कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है.
  • स्‍कीम में निवेश करने पर सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष टैक्स छूट का क्लेम कर सकते हैं.
  • स्कीम में ब्‍याज का भुगतान हर 3 महीने में किया जाता है. ब्याज प्रत्येक अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले दिन आपके अकाउंट में आ जाता है.   

किसके लिए है ये स्‍कीम?

  • 60 साल से ज्यादा उम्र वाले सीनियर सिटीजन 
  • 55 से 60 साल की उम्र के बीच में VRS लेने वाली नागरिक 
  • 50 साल तक की उम्र के सेवा निवृत्‍त रक्षाकर्मी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें