पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Savings Schemes) में निवेशकों के लिए सुरक्षित निवेश के लिहाज कई स्कीम हैं. सुरक्षित होने के साथ-साथ स्कीम से गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. कुछ तो ऐसी स्कीम भी हैं जो पैसा भी डबल कर देती हैं. ऐसी ही एक स्कीम का नाम है किसान विकास पत्र (kisan vikas patra), जो पोस्ट ऑफिस में सर्टिफिकेट के रूप में मिलता है. यह एक बचत स्कीम है. इसकी खास बात यह है कि निवेश की रकम तय अवधि के बाद डबल हो जाती है. बता दें कि किसान विकास पत्र की तय अवधि 124 महीने है. 

किसान विकास पत्र योजना क्या है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान विकास पत्र (kisan vikas patra interest rates) को लोगों के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट और सेविंग को प्रोत्साहित करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है. यह उन निवेशकों के लिए शानदार स्कीम है जो कम रिस्क के साथ तगड़ा मुनाफा कमाना चाहते हैं. साथ ही सुरक्षित निवेश की मंशा रखते हैं. मौजूदा नियम के मुताबिक किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट पब्लिक सेक्टर के बैंकों के साथ-साथ भारत के पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है.

कितने प्रकार का होता है KVP?

  • सिंगल होल्डर सर्टिफिकेट: एक वयस्क व्यक्ति या फिर एक नाबालिग के लिए होता है
  • जॉइंट A: जॉइंट रूप दो वयस्कों के लिए होता है. यह दोनों व्यक्तियों या मैच्योरिटी तक जीवित रहने वाले व्यक्ति को फायदा देता है
  • जॉइंट B: जॉइंट रूप दो वयस्कों के लिए होता है. यह दोनों व्यक्ति में से किसी एक को या फिर मैच्योरिटी तक जीवित रहने वाले को पेमेंट किया जाता है

KVP के लिए न्यूनतम जमा रकम

  • 1000 रुपए के जमा के जरिए भी KVP खाता खोला जा सकता है, जिसमें 100 रुपए के गुणाकों में भी निवेश किया जा सकता है.
  • साथ ही निवेशक वर्तमान में 1000 रुपए, 5000 रुपए ,10000 रुपए और 50000 रुपए के भी सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं. बता दें कि KVP सर्टिफिकेट की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

किसान विकास पत्र के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • KYC के लिए आईडी प्रूफ, जिसमें आधार कार्ड / पैन /वोटर ID/ ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट शामिल
  • किसान विकास पत्र के लिए आवेदन पत्र
  • एड्रेस प्रूफ
  • बर्थ सर्टिफिकेट