अब घर बैठे Post Office Savings Account स्टेटमेंट करें चेक,फॉलो करें ये आसान प्रोसेस
Post Office Saving: अब आप घर बैठे पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है प्रोसेस.
Post Office Scheme: अगर आप बार-बार अकाउंट स्टेटमेंट के लिए पोस्ट ऑफिस जाकर परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है. लोगों को सुविधा को देखते हुए भारत सरकार ने पोस्ट ऑफिस बचत बैंक योजना के लिए ई-पासबुक सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद आपको अपने अकाउंट स्टेटमेंट के लिए पोस्ट ऑफिस नहीं जाना होगा. आप घर बैठे डाकघर बचत बैंक खाते की पासबुक को ऑनलाइन एक्सेस कर सकेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
खुद देख सकते हैं स्टेटमेंट
इससे पहले यह मिनी स्टेटमेंट तक ही सीमित था. अब एक डाकघर बचत खाताधारक अपने अकाउंट का स्टेटमेंट खुद हासिल कर सकेगा और अब उन्हें इसके लिए पोस्ट ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है. इसलिए, इस 'ई-पासबुक सुविधा' के लॉन्च होने के बाद, डाकघर बचत बैंक खाताधारकों के पास केवल मिनी स्टेटमेंट के बजाय उनके पूरे बैंक पासबुक तक पहुंच होगी. ऐसे में कुछ स्टेप को फॉलो कर ऑनलाइन ही इसे चेक किया जा सकता है. पोस्ट ऑफिस चलाती है कई योजनाएं पोस्ट ऑफिस कई प्रकार की योजनाएं चलाता है, जिसकी मदद से लोग निवेश कर सकते हैं. इन्हीं में पोस्ट ऑफिस बचत बैंक योजना (Post Office Savings Account) भी शामिल है. इसमें लोग अपनी बचत को सुरक्षित रख सकते हैं. ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटमेंट- Post Office ऐप में लॉग इन करें,
- मोबाइल बैंकिंग पर जाएं.
- अपने खाते की जानकारी भरें.
- 'गो' बटन पर क्लिक करें.
- आपको डाकघर खाते के डैशबोर्ड पर भेज दिया जाएगा.
- यहां आपको बैलेंस और स्टेटमेंट चेक करने का विकल्प मिलेगा.
- स्टेटमेंट पर क्लिक करें.
- आपको मिनी स्टेटमेंट और अकाउंट स्टेटमेंट का विकल्प मिलेगा.
- स्टेटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
- वह अवधि चुनें, जिसके लिए आप अपना पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक की डिटेल देखना चाहते हैं.
- स्टेटमेंट डाउनलोड करें या इसे भविष्य के लिए सेव कर लें.