रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी भी हमेशा से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की तरह ही निवेश का बेहतरीन जरिया माना जाता रहा है. आरडी की अच्‍छी बात ये है कि आप इसे महज 100 रुपए से भी शुरू कर सकते हैं. अपनी बचत के हिसाब से हर महीने थोड़ा-थोड़ा अमाउंट निकालकर आप अपने लिए बड़ा अमाउंट जोड़ सकते हैं. बैंक की तरह आरडी पोस्‍ट ऑफिस में भी चलाई जाती है. मौजूदा समय में पोस्‍ट ऑफिस आरडी पर 5.8​ % प्रतिवर्ष की ब्याज दर (Interest Rate) लागू है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्‍ट ऑफिस की आरडी स्‍कीम 5 सालों की होती है, जिसमें हर महीने एक निश्चित अमाउंट जमा करना पड़ता है. अगर आप किसी महीने में किस्‍त को निर्धारित तारीख तक जमा नहीं करते हैं तो आपको 1% प्रतिमाह की दर से पेनाल्टी भी चुकानी पड़ती है. वहीं लगातार कई किस्‍ते जमा न करने पर अकाउंट बंद भी हो सकता है. यहां जानिए पोस्‍ट ऑफिस की कितनी किस्‍तें बाउंस होने पर अकाउंट बंद हो जाता है और किस्‍तें न दे पाएं तो आरडी जारी रखने का क्‍या तरीका है.

कब बंद हो जाता है आपका आरडी अकाउंट

पोस्‍ट ऑफिस में जब आप लगातार चार किस्‍तें जमा नहीं कर पाते हैं, तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाता है. लेकिन आप अगर अगले दो महीने के अंदर इसे दोबारा चालू कराने के लिए आवेदन दे दें, तो बंद अकाउंट को एक बार फिर से शुरू करवाया जा सकता है. दोबारा शुरू होने की स्थिति में आपको पहले पिछले महीने की बकाया किस्‍तों को पेनाल्‍टी के साथ जमा करना होता है. लेकिन अगर आप दो महीने की अवधि में कोई एप्‍लीकेशन नहीं देते हैं तो ये पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है.

किस्‍तें जमा न कर पाएं तो ऐसे जारी रखें आरडी

अगर आपको लगता है कि आपकी फाइनेंशियल कंडीशन थोड़ी ठीक नहीं है और आपको किस्‍तों को लगातार जमा करने में कुछ समय तक परेशानी हो रही है, तो बिना किस्‍त जमा किए भी आप अपनी आरडी को जारी रख सकते हैं. इसके लिए आपको आरडी अकाउंट की परिपक्वता अवधि (Maturity Period) को आगे बढ़वाना पड़ता है. लेकिन ये काम आपको पहले से स्थिति को भांपकर करना होगा. चार महीने की किस्‍तें नहीं देने के बाद आपको ये ऑप्‍शन नहीं मिलता है. लेकिन ध्‍यान रहे कि मैच्‍योरिटी पीरियड के एक्सटेंशन का समय उतना ही बढ़ाया जा सकता है, जितने महीने आप किस्‍त अदा नहीं कर पा रहे हैं.

एडवांस भी जमा कर सकते हैं किस्‍त

अगर आपको लगता है कि आप हर महीने एक निश्चित रकम नहीं निकाल सकते हैं या हर महीने आरडी जमा करने के झंझट से बचना चाहते हैं तो आप तो आप एकमुश्‍त पैसा देकर आरडी को एडवांस भी जमा कर सकते हैं. लेकिन आपको कम से कम छह महीने की एडवांस किस्‍त जमा करनी होती है. इसमें आपको छूट भी मिलती है. 6 महीने की एडवांस किस्तें जमा करने पर हर ₹100 पर ₹10 की छूट और एक साल की किस्‍त एक साथ जमा करने पर हर ₹100 पर ₹40 की छूट मिलती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें