Post Office MIS में 5 साल से पहले निकालना हो पैसा, तो क्या हैं प्रीमैच्योर क्लोजर के नियम और शर्तें, यहां जानें
पोस्ट ऑफिस की Monthly Income Scheme में निवेश करने के बाद किसी को पांच से पहले यानी मैच्योरिटी से पहले निवेशित रकम को निकालने की जरूरत पड़े, तो वो क्या रकम को वापस ले सकता है?
Post Office Monthly Income Scheme: जब भी बगैर किसी जोखिम के निवेश की बात आती है तो सबसे पहले बैंक और पोस्ट ऑफिस की तमाम पॉलिसीज का खयाल मन में आता है. आरडी, एफडी के अलावा पोस्ट ऑफिस में ऐसी भी स्कीम्स हैं, जो आपके रेगुलर इनकम का सोर्स बन सकती हैं. ऐसे में हम बात करेंगे Post Office MIS यानी Monthly Income Scheme की. इस स्कीम में पोस्ट ऑफिस ने हाल ही अपनी ब्याज दरों को बढ़ाकर 7.1 कर दिया है.
Monthly Income Scheme में आपको एकमुश्त रकम 5 सालों के लिए जमा करनी होती है. इसके जरिए आप 5 सालों तक हर महीने निश्चित रकम इनकम के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं. 5 साल के बाद आपको आपकी रकम वापस मिल जाती है. लेकिन अगर इस स्कीम में निवेश करने के बाद किसी को पांच से पहले यानी मैच्योरिटी से पहले निवेशित रकम को निकालने की जरूरत पड़े, तो वो क्या रकम को वापस ले सकता है? इसको लेकर क्या नियम और शर्तें हैं, यहां जानिए इसके बारे में.
मैच्योरिटी से पहले निकालने का नियम
Post Office MIS में मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालने की जरूरत हो तो ये सुविधा आपको एक साल के बाद मिल जाती है, उससे पहले निवेशित रकम को नहीं निकाला जा सकता. लेकिन इसके लिए आपको पेनल्टी देनी होती है. अगर आप एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा. वहीं अगर अकाउंट तीन साल से पुराना है लेकिन आप 5 साल से पहले पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको जमा रकम में से 1% काटकर डिपॉजिट अमाउंट को वापस कर दिया जाता है. वहीं 5 साल पूरे होने पर आपको पूरी रकम वापस मिल जाती है.
कितनी रकम कर सकते जमा
MIS में कोई भी भारतीय नागरिक सिंगल या जॉइंट अकाउंट खोल सकता है. इसमें ब्याज का भुगतान हर महीने होता है. अकाउंट 1000 रुपए से खोला जा सकता है और सिंगल अकाउंट में अधिकतम 4,50,000 रुपए तक जमा किए जा सकते हैं. अगर आप जॉइंट अकाउंट खोल रहे हैं तो 9,00,000 रुपए तक जमा कर सकते हैं. डिपॉजिट पर भारत सरकार की गारंटी मिलती है. 5 साल होने पर मैच्योरिटी के साथ पूरा पैसा निकाल सकते हैं. सीनियर सिटीजंस के लिए भी ये स्कीम काफी फायदेमंद है. इसके जरिए वे हर महीने पेंशन के तौर पर निश्चित रकम प्राप्त कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें