Post Office की मंथली इनकम स्कीम या आरडी, किसमें निवेश करने से आपको होगा ज्यादा फायदा? यहां जानिए
पोस्ट ऑफिस में निवेश के लिए कई स्कीम्स चलाई जाती हैं. यहां जानिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम और रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में, जानिए दोनों में से कौन सी बेहतर है.
बैंक की तरह ही पोस्ट ऑफिस में भी निवेश की तमाम स्कीम्स चलाई जाती हैं. कुछ स्कीम्स मासिक निवेश की हैं, तो कुछ में एकमुश्त पैसा जमा करना होता है. ऐसी ही एक स्कीम है पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme- POMIS). इस स्कीम में एकमुश्त पैसे लगाकर मासिक रूप से आमदनी की जा सकती है. वहीं अगर आप बचत के लिहाज से थोड़ा-थोड़ा पैसा बचाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी (Post Office Recurring Deposit-RD) में हर महीने निवेश कर सकते हैं और इस निवेश पर ब्याज के साथ मुनाफा पा सकते हैं. जानें पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम और पोस्ट ऑफिस आरडी के बारे में.
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फायदा ये है कि आप इसमें एकमुश्त पैसे निवेश करके रेगुलर इनकम का ऑप्शन चुन सकते हैं. इससे पांच सालों तक हर महीने आपकी कमाई होती रहेगी. पांच साल बाद आपको आपकी पूरी रकम वापस मिल जाती है. इसमें सिंगल या जॉइंट दोनों तरह से अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है. सिंगल अकाउंट में एकमुश्त 4.5 लाख रुपए और जॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए तक निवेश किए जा सकते हैं. हाल ही में इस पर ब्याज दर 6.6 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया. ऐसे में अब ब्याज का फायदा ज्यादा मिलेगा. ऐसे में 4.5 लाख रुपए के निवेश पर आप 2513 रुपए मासिक प्राप्त कर सकते हैं. वहीं 9 लाख के निवेश पर 5025 रुपए मासिक रूप से प्राप्त किए जा सकते हैं, जो सालाना 60300 रुपए होगा.
पोस्ट ऑफिस आरडी
पोस्ट ऑफिस आरडी भी बैंक की आरडी की तरह होती है. ये पांच साल पर मैच्योर होती है. आरडी में एक निश्चित तिथि पर निश्चित अमाउंट जमा करना पड़ता है. निवेश की राशि आप अपने हिसाब से तय करते हैं. आप 100 रुपए से भी इसे शुरू कर सकते हैं. वर्तमान में पोस्ट ऑफिस आरडी पर 5.8 % प्रतिवर्ष की ब्याज दर लागू है. पोस्ट ऑफिस आरडी की गणना हर तिमाही पर होती है और कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का इसमें फायदा होता है. बिना डिफॉल्ट के 12 किश्तें पूरी करने के बाद आप पहले से ही खाते में जमा राशि पर 50% तक का लोन ले सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति आरडी खाते में हर महीने 7500 रुपए जमा करता है, तो 5.8 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मैच्योरिटी पर 72,725 रुपए का मुनाफा ले सकता है. इस तरह व्यक्ति 5 सालों में कुल 4,50000 रुपए का निवेश करेगा और मैच्योरिटी पर उसे 5,22,725 रुपए प्राप्त होंगे.
क्या है बेहतर
पोस्ट ऑफिस की ये दोनों ही स्कीम्स फायदे का सौदा हैं. लेकिन आपके लिए कौन सी स्कीम बेहतर है, ये आपकी जरूरत पर निर्भर करता है. अगर आप मासिक इनकम लेना चाहते हैं तो अपने निवेश को सुरक्षित रखते हुए पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम पर हर महीने निश्चित रकम ले सकते हैं. लेकिन अगर आप पैसों की बचत कर निवेश को बढ़ाना चाहते हैं तो आरडी का विकल्प चुन सकते हैं. वैसे तो निवेश के लिए आजकल एसआईपी जैसे ऑप्शन भी मौजूद हैं, लेकिन इनमें लंबे समय के निवेश पर ज्यादा मुनाफा होता है.