अगर नए साल (New Year 2023) में आपने इन्‍वेस्‍टमेंट की प्‍लानिंग की है और आप गारंटीड रिटर्न वाली किसी स्‍कीम की तलाश कर रहे हैं, तो पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीम्‍स आपके लिए बेहतर विकल्‍प साबित हो सकती हैं. फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट, आरडी, सुकन्‍या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम, पीपीएफ आदि तमाम योजनाएं पोस्‍ट ऑफिस द्वारा चलाई जाती हैं. इन योजनाओं के जरिए अच्‍छा खासा मुनाफा लिया जा सकता है. 1 जनवरी से पोस्‍ट ऑफिस ने अपनी तमाम स्‍कीम्‍स पर ब्‍याज दरों में इजाफा (Post Office Schemes Interest Rates Hike) किया है. ऐसे में आपके पास ज्‍यादा ब्‍याज दरों का फायदा लेने का मौका है. नई ब्‍याज दरें 31 मार्च 2023 तक लागू रहेंगी. यहां जानिए उन स्‍कीम्‍स के बारे में जिनके इंटरेस्‍ट रेट्स बढ़ाए गए हैं.  

पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले बात करेंगे पोस्‍ट ऑफिस एफडी की जिसे पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट कहा जाता है. पोस्‍ट ऑफिस में आपको 1, 2, 3 और 5 साल तक के टाइम डिपॉजिट की सुविधा मिलती है. अवधि के हिसाब से इनका ब्‍याज भी अलग-अलग होता है. 1 जनवरी से ब्‍याज दरों में बदलाव हो चुका है. वर्तमान में 1 साल के टाइम डिपॉजिट पर आपको 6.6% फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है, जो पहले 5.5% था. दो साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.8% ब्‍याज मिल रहा है जो पहले 5.7% था. तीन साल के टाइम डिपॉजिट पर आपको 6.9% के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा जो पहले 5.8% था. 5 साल के टाइम डिपॉ‍जिट पर 7% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है जो पहले 6.7% था. 

सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की ब्याज दर को 1 जनवरी से बढ़ाकर 8.0% कर दिया गया है. इससे पहले इस स्‍कीम में 7.6% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा था. ये स्‍कीम खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिनकी उम्र 60 साल से ज्‍यादा है. रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटीजंस को रेगुलर इनकम कराने के उद्देश्‍य से इसे तैयार किया गया है. इसके अलावा जिन लोगों ने वीआरएस लिया है, वो भी इस स्‍कीम का लाभ ले सकते हैं. इस खाते में कम से कम 1000 और अधिक से अधिक 15 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं. खाता खोलने की तारीख से 5 साल बाद जमा रकम मैच्‍योर हो जाती है.

मासिक आय योजना

मासिक आय योजना (MIS) की ब्याज दर 6.7% से बढ़ाकर 7.1% कर दी गई है. ये एक ऐसी स्‍कीम है, जिसमें एकमुश्‍त जमा करने पर हर महीने गारंटीड इनकम होती है. इसमें पैसा पूरी तरह सेफ रहता है और इस पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है. MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना होता है. इसकी मैच्‍योरिटी 5 साल की होती है.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) की ब्याज दर 6.8% से बढ़ाकर 7.0% कर दी है. एनएससी को न्‍यूनतम 1000 रुपए में खरीदा जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. यानी आप इसमें अधिकतम कितनी भी राशि का निवेश कर सकते हैं. इसमें आपको बहुत लंबे समय के लिए पैसा जमा नहीं करना पड़ता. महज 5 साल में ये स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है. सालाना आधार पर ब्याज की कम्‍पाउंडिंग होती है और गारंटीड रिटर्न मिलता है.

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र (KVP) की ब्याज दर 1 जनवरी से 7.0% से बढ़ाकर 7.2% कर दी गई है. Kisan Vikas Patra में महज 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.  इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है. अकाउंट सिंगल और 3 वयस्क मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें नॉमिनी की भी सुविधा मिलती है. केवीपी खाते को जमा करने की तारीख से 2 साल 6 महीने के बाद समय से पहले बंद किया जा सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें