Post Office Account: पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (Post Office Savings Bank) केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली भरोसेमंद सर्विस और निवेश का साधन है. सुरक्षित निवेश के लिए लोग सालों से पोस्ट ऑफिस में भरोसा करते हैं. सरकार India Post के जरिए कई इन्वेस्टमेंट टूल ऑफर करती है, जिसमें अलग-अलग वर्गों के लिए स्कीम हैं, अच्छा रिटर्न और सुरक्षा का भरोसा है. पोस्ट ऑफिस की ओर से PPF (Public Provident Fund Account), NSC (National Savings Certificates) और SCSS (Senior Citizen Savings Scheme) जैसी योजनाओं आम निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. इनके जरिए आप अपने पैसे का सही इस्तेमाल कर सकते हैं, वहीं इनपर अच्छा रिटर्न भी कमा सकते हैं. इनके अलावा आपको इनकम टैक्स में छूट का फायदा भी मिलता है. हालांकि, आपको इन योजनाओं में निवेश करते वक्त कुछ शर्तों को मानना होता है, इनमें से मिनिमम बैलेंस की एक शर्त भी है. आइए जानते हैं कि आपको इन योजनाओं में न्यूनतम कितना निवेश करना जरूरी होता है.

1. PPF में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए? (Public Provident Fund Account Minimum Balance)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड 15 सालों का निवेश है. इसपर अभी 7.1% की दर से ब्याज मिलता है. इसमें निवेश के पांच सालों बाद (दरअसल, छह सालों बाद क्योंकि जिस साल अकाउंट खुला है, उसे नहीं गिना जाता है) निकासी की जा सकती है. चौथे साल में बस 50% की निकासी की जा सकती है. इस निवेश में मिनिमम बैलेंस या मिनिमम डिपॉजिट 500 रुपये का होता है. मैक्सिमम लिमिट 1.5 लाख का है. अगर आपने एक साल में न्यूनतम 500 रुपये जमा नहीं किए तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा, फिर न इसमें आप निकासी कर सकेंगे, न ही लोन ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Post Office में 1000, 2000, 3000 और 5000 रुपए की मंथली RD करने पर मैच्‍योरिटी पर मिलेगा कितना रिटर्न? यहां जानें

2. NSC में मिनिमम बैलेंस क्या है? (National Savings Certificates Minimum Balance Required)

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट लो-इनकम या मिड-इनकम वालों के लिए अच्छा निवेश माध्यम है. इसपर आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. अभी इसपर 7% ब्याज मिलता है. इसमें 5 सालों तक के लिए निवेश कर सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद आपको निवेश का पैसा और इसपर ब्याज एक साथ मिल जाता है. इस योजना में आपको 100 रुपये के मल्टिपल में मिनिमम 1000 रुपये का निवेश करना होता है. इसमें कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है.

ये भी पढ़ें: ₹500 से यहां खुलवाएं अकाउंट और ₹5,000 मंथली जमा करें; 25 साल में गारंटीड मिलेंगे ₹42 लाख 

3. SCSS में मिनिमम बैलेंस क्या है?  (Senior Citizen Savings Scheme Minimum Balance Required)

पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजंस के लिए एक सेविंग्स स्कीम यानी बचत योजना चलाता है. इसमें डिपॉजिटर्स को एक रेगुलर इनकम मिलती रहती है, जोकि ब्याज के तौर पर मिलती है. हर तिमाही पर रिटर्न कैलकुलेट किया जाता है और फिर निवेशक के अकाउंट में भेज दिया जाता है. अभी इसपर 8% की दर से ब्याज मिलता है. इस योजना में निवेश के लिए मिनिमम अमाउंट 1,000 रुपये है और अधिकतम 15,00,000 रुपये है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें