Post Office Account: पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (Post Office Savings Account) सुरक्षित बैंकिंग का एक जरिया है. ढेरों सरकारी और प्राइवेट बैंकों के बावजूद बड़ी संख्या में लोग पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट खुलवाते हैं. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट एक डिपॉजिट स्कीम है, जिसको सरकार का समर्थन मिला होता है. इस अकाउंट पर डिपॉजिटर्स को एक इंटरेस्ट मिलता रहता है. इसे निम्न आय वर्ग के लोग या बहुत सुदूर क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग सुविधाएं देने के लिए खुलवाया जाता है. पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट पर आपको फुल और पार्शियल डिपॉजिट विदड्रॉल मिलता है. इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के साथ ATM कार्ड वगैरह की सुविधा भी मिलती है.

लेकिन बंद हो जाए अकाउंट तो....?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कभी-कभी हम ऐसा करते हैं कि अपने कुछ अकाउंट्स को यूं ही छोड़ देते हैं. महीनों या सालों तक उसमें ने पैसे डालते हैं, न ही निकालते हैं. यानी हमारा अकाउंट यूं ही डॉरमेंट पड़ा रहता है. ऐसी स्थिति में बैंकों का नियम है कि एक टाइम लिमिट के बाद आपका अकाउंट यूज न हो तो इसे इनएक्टिवेट कर दिया जाता है और आपको इसे रिवाइव कराना पड़ता है, साथ ही चार्ज भी देना होता है. पोस्ट ऑफिस में भी कुछ ऐसी ही स्थिति होती है. अगर आप अपने अकाउंट से एक निश्चित अवधि तक विदड्रॉल या डिपॉजिट नहीं करते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो जाता है और इसे साइलेंट अकाउंट कहते हैं.

साइलेंट अकाउंट क्या होता है? (What is Silent Account?)

जब आप सेविंग्स अकाउंट में लगातार 3 सालों तक न कोई डिपॉजिट करते हैं या न कोई विदड्रॉल करते हैं, यानी कि तीन सालों में आप इस अकाउंट से कोई ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट को साइलेंट अकाउंट कहा जाता है. इसपर मिलने वाला सालाना ब्याज भी ट्रांजैक्शन के तौर पर नहीं देखा जाएगा. आप इस अकाउंट से तबतक कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे, जबतक कि आप इसे रिवाइव नहीं करा लेते.

ये भी पढ़ें: Post Office Savings Account: अकाउंटहोल्डर की मृत्यु हो जाए तो अकाउंट में पड़े पैसों का क्या होगा? जानें कैसे करें क्लेम

मिनिमम बैलेंस का भी रखना होगा ध्यान (Post Office Savings Account Minimum Balance)

पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम डिपॉजिट लिमिट 500 रुपये है. आपको हमेशा इस अकाउंट में कम से इतना पैसा रखना ही होगा. मान लीजिए कि आपके अकाउंट में 500 रुपये से कम हो गए हैं और आपने इसे यूं ही छोड़ दिया है. अब आपके अकाउंट से मेंटेनेंस चार्ज कटने लगेगा. हर वित्त वर्ष के आखिरी दिन पोस्ट ऑफिस आपके अकाउंट से 100 रुपये का चार्ज काटेगा, और जब आपके अकाउंट में पैसे नहीं बचेंगे, तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस पैसा डबल स्कीम: 4 लाख के मिलेंगे 8 लाख, अब और जल्दी पैसा दोगुना कर देगी ये निवेश योजना

साइलेंट अकाउंट रिवाइव कैसे कराएं? (Silent Account Revival)

अगर आपको अकाउंट में पैसे पड़े हुए हैं, जिन्हें आप निकालना चाहते हैं तो आपको साइलेंट अकाउंट को रिवाइव कराना होगा. इसके लिए आपको एक ऐप्लीकेशन डालना होगा. LSG/HSG (लोअर/हायर सेक्शन ग्रेड) ऑफिस आपका अकाउंट रिवाइव करा देंगे. इसके लिए ऐप्लीकेशन डालने के बाद प्रोसेस शुरू होगा. अगर आपके साइलेंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस से कम है, तो आपको सर्विर्स चार्ज पर 20 रुपये देना होगा. फिर जरूरी प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपका अकाउंट रिवाइव हो जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें