Post Office एटीएम कार्ड करते हैं इस्तेमाल तो जान लें ये पते की बात, ट्रांजैक्शन की हैं ये शर्तें और लिमिट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Jan 25, 2023 10:37 AM IST
Post Office ATM Card: पोस्ट ऑफिस (India Office) अपने सेविंग अकाउंट होल्डर (Post Office Savings Account) को एटीएम कार्ड की भी सुविधा देता है. बैंक एटीएम कार्ड की तरह ही इस कार्ड का भी इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपने भी पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के लिए पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड (Post Office ATM Card) लिया है तो आपको इससे किए जाने वाले ट्रांजैक्शन और उससे जुड़े नियम और शर्त को जरूर जान लेना चाहिए.
1/6
एटीएम से एक दिन में कितना तक निकाल सकते हैं कैश
2/6
तब लगता है ट्रांजैक्शन चार्ज
अगर आप मेट्रो सिटी से आते हैं (अकाउंटहोल्डर के तौर पर) तो महीने में दूसरे बैंक के एटीएम से तीन बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं और अगर नॉन मेट्रो सिटी से आते हैं तो पांच बार फ्री ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट के एटीएम (Post Office ATM Card) से ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं है. दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री लिमिट खत्म होने के बाद 20 रुपये + जीएसटी चार्ज देना होता है.
TRENDING NOW
3/6
इंडिया पोस्ट के एटीएम के लिए जब देना होता है चार्ज
अगर आप इंडिया पोस्ट के एटीएम कार्ड (Post Office ATM Card) रिप्लेस कर रहे हैं तो इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 300 रुपये + जीएसटी चार्ज के तौर पर चुकाना होता है. ब्रांच के जरिये पिन जेनरेट कराने पर 50 रुपये + जीएसटी और खाते में बैलेंस न होने पर ट्रांजैक्शन डिक्लाइन होने पर 20 रुपये + जीएसटी का चार्ज देना होता है.
4/6
ऐसे अकाउंटहोल्डर नहीं कर सकते पोस्ट ऑफिस एटीएम का इस्तेमाल
5/6
इतना लगता है एनुअल मेंटेनेंस चार्ज
6/6