₹25 के प्रीमियम पर मिल रहा 2.5 लाख का इंश्योरेंस, बोनस के रूप में भी मिलेंगे 2.4 लाख, जानिए Post Office की यह स्कीम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jan 17, 2023 11:28 AM IST
Post Office इंश्योरेंस स्कीम भी चलाती है. इंडिया पोस्ट की इस इंश्योरेंस पॉलिसी का नाम एंटीसिपेटेड एंडाउमेंट एश्योरेंस (Anticipated Endowment Assurance) है. इस प्लान के तहत रोजाना 25 रुपए जमा करने पर 2.5 लाख रुपए का सम अश्योर्ड मिलता है. मैच्योरिटी पर बोनस सहित कुल 4.9 लाख रुपए मिलेंगे.
1/5
Post Office Anticipated Endowment Assurance
क्या आपको पता है कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) ना केवल स्मॉल सेविंग स्कीम में जमा करने का मौका देती है, बल्कि यह इंश्योरेंस स्कीम भी चलाती है. वर्तमान में इंडिया पोस्ट की तरफ से छह इंश्योरेंस स्कीम का संचालन किया जा रहा है. इसमें एक स्कीम का नाम है एंटीसीपिटेड एंडाउमेंट एश्योरेंस (Anticipated Endowment Assurance (Sumangal) स्कीम जिसे सुमंगल योजना के नाम से भी जाना जाता है. यह एक इन्वेस्टमेंट और इंश्योरेंस स्कीम है.
2/5
मनीबैक और इंश्योरेंस का डबल फायदा
यह एक ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी (Post Office Sumangal Yojana) है, जिसमें पॉलिसी होल्डर को समय-समय पर मनीबैक का लाभ मिलता है. हर साल इंडिया पोस्ट की तरफ से बोनस का भी फायदा मिलता है. अगर पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड का फायदा बोनस के साथ मिलता है. इस पॉलिसी के लिए दो पॉलिसी टर्म- 15 और 20 सालों है.
TRENDING NOW
3/5
48 रुपए का सालाना बोनस मिल रहा है
पॉलिसी को खरीदने के लिए कम से कम 19 साल की उम्र होना जरूरी है. अधिकतम 45 साल की उम्र तक यह पॉलिसी खरीदी जा सकती है. अगर 40 साल की उम्र में पॉलिसी खरीदते हैं तो प्रीमियम पेइंग टर्म 20 साल तक हो सकता है. अगर 45 साल की उम्र में पॉलिसी खरीदी जाती है तो प्रीमियम जमा करने की अवधि केवल 15 सालों की होगी. वर्तमान में इंडिया पोस्ट की तरफ से प्रति 1000 रुपए के सम अश्योर्ड पर एक साल में 48 रुपए का बोनस दिया जा रहा है.
4/5
किस तरह मिलेगा मनीबैक का लाभ?
जितने साल की पॉलिसी होगी, उतने सालों तक जमा करना होगा. अगर पॉलिसी टर्म 15 साल के लिए है तो 6, 9 और 12वें साल में सम अश्योर्ड का 20-20 फीसदी मनीबैक के रूप में मिलेगा. 15वें साल में सम अश्योर्ड का बकाया 40 फीसदी टोटल बोनस के साथ मिल जाएगा. अगर पॉलिसी टर्म 20 सालों का है तो 8,12, 16 साल पूरा होने पर सम अश्योर्ड का 20-20 फीसदी मनीबैक मिलेगा. 20 साल पूरा होने पर बकाया 40 फीसदी सम अश्योर्ड बोनस के साथ मिल जाएगा.
5/5