Cyber Fraud: डि‍जिटलाइजेशन ने आपकी लाइफ को आसान किया है तो कई तरह के रिस्‍क भी बढ़ा दिए हैं. इसके कारण साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ गए हैं. जालसाज हर दिन लोगों को ठगने के नए-नए तरीके निकालते रहते हैं. इसी में से एक तरीका है मैसेज का. अब तक लोगों को बैंक के नाम से फ्रॉड मैसेज भेजने के मामले सामने आए थे, लेकिन अब पोस्‍ट ऑफिस को भी ठगों ने अपना हथियार बना लिया है. लोगों को India Post के नाम से SMS भेजा जा रहा है.

जानिए क्‍या लिखा है SMS में

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्‍ट ऑफिस की तरफ से भेजे जाने वाले इस SMS में लिखा रहता है कि 'आपका पैकेज (Package) Warehouse तक पहुंच चुका है. हमने दो बार डिलीवरी करने का प्रयास किया, लेकिन आपका एड्रेस अधूरा होने के कारण डिलीवरी नहीं हो सकी. कृपया अपने पते को 48 घंटों के अंदर अपडेट कर लें, वरना आपके पैकेज को वापस भेज दिया जाएगा. इस मैसेज के नीचे आपको एड्रेस अपडेट करने के नाम पर एक Link दिया जाता है. साथ ही लिखा होता है कि जैसे ही आप अपना एड्रेस कंप्‍लीट करेंगे, हम 24 घंटे के अंदर आपका पैकेज आप तक पहुंचा देंगे.'

भूलकर भी न करें ये गलती PIB ने किया सचेत

इस मैसेज को देखकर तमाम लोग सही मान लेते हैं और एड्रेस अपडेट के लिए दिए गए 'लिंक' पर क्लिक करके एड्रेस अपडेट कर देते हैं. बस यहीं से सब गड़बड़ हो जाती है और फ्रॉड करने वाले अपने मकसद में कामयाब हो जाते हैं. PIB ने वायरल हो रहे इस मैसेज को लेकर लोगों को सचेत किया है और इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. PIB Fact Check ने आगे कहा है कि भारत पोस्ट कभी भी पते अपडेट करने के लिए इस तरह के SMS नहीं भेजता है. ऐसे किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक न करें.

कैसे बचें साइबर फ्रॉड से

साइबर फ्रॉड से बचाव का सबसे सुरक्षित तरीका आपका सचेत होना है. आपको किसी अज्ञात व्यक्ति से ईमेल, मैसेज या कॉल मिलता है और वह आपसे आपकी पर्सनल और बैंकिंग संबंधी जानकारी मांगता है, तो आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है. ऐसे किसी भी व्यक्ति पर विश्वास न करें. ऐसी स्थिति में बैंक या जिस भरोसेमंद संस्‍थान के नाम से मैसेज आया है, उसकी वेबसाइट पर जाकर संपर्क करें या फिर ऑफिशियल नंबर या टोल नंबर पर बात करें. किसी मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें. अगर आपको किसी वेबसाइट पर जाना है तो गूगल पर जाकर उसका पता खुद टाइप करें. भूलकर भी कोई व्‍यक्तिगत जानकारी, पासवर्ड, ओटीपी, एड्रेस वगैरह किसी को न दें. अगर आपको कोई संदिग्ध मैसेज मिलता है, तो चक्षु पोर्टल पर या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी तुरंत शिकायत करें.