FD Calculator: पोस्ट ऑफिस की 5 साल वाली एफडी स्कीम है बेजोड़, निवेश पर देती है मोटा रिटर्न, समझें कैलकुलेशन
FD Calculator: अगर आप उन निवेशकों में से आते हैं जो रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और तय रिटर्न में भी संतुष्ट हो सकते हैं तो पोस्ट ऑफिस की पांच साल वाली टाइम डिपोजिट स्कीम में एकमुश्त पैसा निवेश कर सकते हैं.
FD Calculator: पोस्ट ऑफिस में पांच साल की टाइम डिपोजिट स्कीम (एफडी की तरह) निवेश के लिए एक बेहतर साधन है. इस स्कीम में फिलहाल 7 प्रतिशत की ब्याज दर लागू है. इसमें (Post office 5 year Time Deposit scheme) ब्याज की दर सालाना है लेकिन तिमाही आधार पर कैलकुलेट किया जाता है. इस स्कीम में मिनिमम 1000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है. अगर आप उन निवेशकों में से आते हैं जो रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और तय रिटर्न में भी संतुष्ट हो सकते हैं तो पोस्ट ऑफिस की पांच साल वाली टाइम डिपोजिट स्कीम (Post Office 5 year TD scheme) में एकमुश्त पैसा निवेश कर सकते हैं. इसके एवज में कितना रिटर्न मिलेगा, इसे हम यहां एफडी कैलकुलेटर के जरिये समझ लेते हैं.
₹1 लाख के निवेश पर कितना होगा फायदा
बैंकबाजार पोस्ट ऑफिस एफडी कैलकुलेटर (post office fd calculator) के मुताबिक, अगर आप पांच साल वाली पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम में आज 1 लाख रुपये निवेश (Reinvestment/Cumulative ऑप्शन चुनते हुए) करते हैं तो 7 प्रतिशत ब्याज दर के आधार पर मेच्योरिटी पर यानी 5 साल बाद आपको 1,41,478 रुपये हासिल होंगे. इसमें 1 लाख रुपये आपकी निवेश राशि है और इस पर आपको वास्तविक रिटर्न 41, 478 रुपये हासिल होंगे. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत किया गया निवेश सुरक्षित भी है.
₹2 लाख के निवेश पर कितना होगा फायदा
अगर आप पांच साल वाली पोस्ट ऑफिस (post office) टाइम डिपोजिट स्कीम में आज की तारीख में 2 लाख रुपये निवेश करते हैं तो 7 प्रतिशत ब्याज दर के आधार पर मेच्योरिटी पर यानी 5 साल बाद आपको कुल 2,82,956 रुपये हासिल होंगे. इसमें 2 लाख रुपये आपके तरफ से किया गया निवेश है और 82,956 रुपये रिटर्न के तौर पर आपको हासिल होगा.
₹5 लाख लगाएंगे तो इतना मिलेगा रिटर्न
बैंकबाजार पोस्ट ऑफिस एफडी कैलकुलेटर (FD Calculator) के मुताबिक, निवेशक अगर एकमुश्त 5 लाख रुपये इस स्कीम में लगाता है तो 7 प्रतिशत ब्याज के आधार पर मेच्योरिटी पर कैलकुलेशन के मुताबिक उसे कुल 7,07,389 रुपये मिलते हैं. इसमें निवेशकी तरफ से निवेश किया गया रकम तो 5 लाख रुपये है, लेकिन इस पर उसे 2,07,389 रुपये का रिटर्न हासिल होता है.
Post office में पांच साल की टाइम डिपोजिट स्कीम के फायदे
अगर आप इस स्कीम (Post office 5 year Time Deposit scheme) में निवेश करते हैं तो आप चाहें जितनी मर्जी अकाउंट ओपन करा सकते हैं. इसमें किए गए निवेश पर आयकर कानून 1961 की धारा 80सी (section 80C) के तहत बेनिफिट भी मिलता है. मेच्योरिटी पर आप इसे उतने ही समय के लिए एक्सटेंड भी करा सकते हैं. कोई भी सिंगल, ज्वाइंट और यहां तक कि तीन वयस्क भी मिलकर अकाउंट ओपन करा सकते हैं. नाबालिग भी अकाउंट चला सकता है.