Best Investment Schemes: देश में ऐसी कई सरकारी सेविंग्स स्कीम हैं जो आपको बचत के साथ-साथ पैसा बनाने का अवसर देती हैं. अगर बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट में रिटर्न आपको कम लग रहा है, लेकिन इसपर सुरक्षित रिटर्न की गारंटी वाली बात आपको पसंद है, तो आपके पास ऐसे ऑप्शन भी हैं जो आपको गारंटीड रिटर्न देंगे वो भी बिल्कुल सुरक्षा की गारंटी के साथ. बहुत से लोग बैंक एफडी का ऑप्शन चुनते हैं, क्योंकि वो सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, लेकिन आप बेहतर रिटर्न के लिए ऐसे दूसरे विकल्प चुन सकते हैं जो आपको बैंक एफडी से अच्छा रिटर्न दिलाएंगे, सबसे अच्छी बात ये सरकारी स्कीम हैं, तो आपको यहां सेफ और गारंटीड रिटर्न मिलता है, साथ ही जो टैक्स छूट मिलती है वो अलग.

पोस्ट ऑफिस की दमदार इन्वेस्टमेंट स्कीम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडिया पोस्ट एक सरकारी उपक्रम है, जो निवेशकों को कई तरह के डिपॉजिट ऑप्शन देता है. पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम्स के तहत पोस्ट ऑफिस कई योजनाएं चलाता है, जिसमें अच्छा रिटर्न, टैक्स छूट वगैरह जैसे आकर्षक ऑप्शन मिलते हैं. इनमें पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम शामिल हैं. इन योजनाओं पर हर तिमाही में ब्याज दरें संशोधित की जाती हैं. 

ये भी पढ़ें: Retirement Planning: रिटायरमेंट पर हर महीने कैसे पाएं 50-60 हजार रुपये, जानिए कहां लगाएं पैसे

बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न!

अप्रैल महीने में सरकार ने पोस्ट ऑफिस की कुछ योजनाओं पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, जिसके बाद आपको इनपर बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. हम कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में बता रहे हैं जो आपको 8% से ज्यादा का रिटर्न दे रही हैं.

8% से ज्यादा का रिटर्न दे रही हैं पोस्ट ऑफिस की ये योजनाएं (Post Office Schemes with higher return)

1. नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate- NSC)

NSC पोस्ट ऑफिस छोटी बचत योजना है, इसमें आपको अभी 7.7 प्रतिशत के ब्याज पर रिटर्न मिल रहा है. इसमें आप 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं, इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. योजना में ब्‍याज की कम्‍पाउंडिंग सालाना आधार पर होती है लेकिन इसका भुगतान मैच्योरिटी पर ही होता है. इस स्कीम का मैच्‍योरिटी पीरियड 5 साल का है. इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत इस योजना में 1.5 लाख तक के निवेश पर छूट मिलती है. 

2. वरिष्ठ नागरिक बचतपत्र योजना (Senior Citizen Savings Scheme- SCSS)

जैसा कि नाम से ही साफ है कि ये योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जाती है. SCSS में खासतौर से 60 साल से ज्‍यादा उम्र वालों के साथ वो लोग भी निवेश कर सकते हैं, जिन्होंने VRS लिया है. इस समय स्‍कीम पर 8.2%  ब्‍याज मिल रहा है. सेक्शन 80C के तहत इसमें भी आपको 1.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट का फायदा मिलता है. सरकार हर तीन महीने पर आपको इसपर ब्याज का पेमेंट करती है. आमतौर पर इंटरेस्ट आपके अकाउंट में अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले दिन आता है. 

ये भी पढ़े: SCSS Calculator 2023: 5 साल के निवेश पर भर-भरकर आएंगे पैसे; जानें 5, 10, 15 लाख के निवेश पर कितनी मिलेगी पेंशन

3. सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana)

सरकार बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए ये स्कीम चलाती है. इस स्‍कीम में भी गारंटीड रिटर्न मिलता है. SSY में 8%के हिसाब से कंपाउंडिंग ब्‍याज का फायदा मिलता है, जोकि सालाना कैलकुलेट होता है. कोई भी भारतीय नागरिक अपनी 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के लिए इस योजना में निवेश कर सकता है. इस स्कीम में आप अपनी दो बेटियों के लिए खाता खुलवा सकते हैं. आप इसमें सालाना अधिकतम 1.50 लाख तक का निवेश कर सकते हैं. 

4. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post office Time Deposit Scheme)

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post office Time deposit) में 1 साल से लेकर 5 साल तक के निवेश का विकल्प खुला है. जैसे बैंकों में FD में फिक्स रिटर्न मिलता है, वैसे ही पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में भी गारंटीड रिटर्न कमा सकते हैं. इसमें आप 1, 2, 3 और 5 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं, जिसपर अलग-अलग ब्याज दर है. अधिकतम ब्याज 7.5% है. ब्याज तिमाही आधार पर कैलकुलेट किया जाता है, जोकि आपके अकाउंट में सालाना आता है. आपको 5 साल के निवेश पर 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: NPS Calculator: करोड़पति बना देगा ये जबरदस्त फॉर्मूला, एक साथ मिल जाएंगे 1 करोड़, हर महीने ₹105699 की पेंशन भी

टाइम डिपॉजिट अवधि      ब्याज दर

1 साल के डिपॉजिट पर    6.8%

2 साल के डिपॉजिट पर    6.9%

3 साल के डिपॉजिट पर    7.0%

5 साल के डिपॉजिट पर    7.5 %

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें