Post Office Savings Account: पोस्ट ऑफिस में आपका सेविंग बैंक अकाउंट है. आप इस अकाउंट को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) सेविंग अकाउंट से लिंक करा सकते हैं. ऐसा करने से आपको कई तरह से फायदे मिलते हैं. आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ऐसा करने पर कोई भी अकाउंट बैलेंस जो 2 लाख रुपये से ज्यादा के होते हैं, को लिंक किए हुए पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (POSA) में ट्रांसफर कर दिया जाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे होता है दोनों अकाउंट लिंक

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट से लिंक कराने के लिए कस्टमर के पास अपना चालू पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  • Post Office Savings बैंक अकाउंट को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट खोलते समय या इसके बाद डोरस्टेप सर्विस के जरिये या IPPB एक्सेस प्वाइंट पर लिंक किया जा सकता है.
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट को लिंक करते समय ग्राहक को डोरस्टेप सर्विस में या एक्सेस प्वाइंट पर काउंटर स्टाफ के लिए अपनी पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट का पासबुक, जीडीएस/डाकिया को प्रस्तुत करने की जरूरत पड़ती है.
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट (Post Office Savings Account)  सफलतापूर्वक लिंकेज के बाद कस्टमर के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS से जानकारी भेजी जाएगी.

मिलते हैं कई फायदे

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट में जमा राशि की लिमिट 2 लाख पार होते ही राशि खुद ही पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है
  • अगर दिन के आखिर में बैलेंस राशि ट्रांजैक्शन को अस्वीकार करने के बजाय लिमिट से ज्यादा हो जाती है, तो सिस्टम एक्स्ट्रा अमाउंट को पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक अकाउंट (Post Office Savings Account)  में ट्रांसफर कर देगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट से पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट (Post Office Savings Account) में एक बार में पूरी बैलेंस राशि ट्रांसफर कर सकते हैं, क्योंकि इसमें मैक्सिमम बैलेंस राशि की लिमिट नहीं है.
  • कस्टमर स्वाइप-इन और स्वाइप-आउट सुविधा के साथ आईपीपीबी मोबाइल बैंकिंग ऐप के जरिये फंड को मैनेज कर सकते हैं. 
  • अकाउंट होल्डर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (india post payment bank) सेविंग अकाउंट के जरिए कैश निकाल और जमा कर सकता है.