अगर आपका पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में बचत खाता (Saving Account) है तो आपको लिए जानना है जरूरी. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्‍ट (Department Of Posts) ने बचत खाते का मिनिमम बैलेंस 50 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 दिसंबर 2019 तक 13 करोड़ बचत खातों में मिनिमम बैलेंस 500 रुपए से कम था. पोस्‍ट ऑफिस डायरेक्‍ट्रेट ने सभी Post Office से कहा है कि वे खाताधारकों से मिनिमम बैलेंस मेनटेन करने के लिए कॉन्‍टेक्‍ट करें. क्‍योंकि ऐसा न करने से पोस्‍ट ऑफिस को 2800 करोड़ रुपए सालाना का नुकसान हो रहा है.

All India Postal Employees Union Group C का कहना है कि डाकघर के ज्‍यादातर बचत खाते गांवों में हैं. ग्रामीणों के लिए 500 रुपए मिनिमम बैलेंस मेनटेन कर पाना आसान नहीं है. अगर उन्‍हें 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखने को कहा जाएगा तो वे खाता बंद कर सकते हैं. मिनिमम बैलेंस कम होने पर पेनल्‍टी लगेगी.

अगर बचत खाते में मिनिमम बैलेंस कम होगा तो Post Office कारोबारी साल के अंतिम दिन 100 रुपए काट लेगा. ऐसा हर साल होगा और खाते में बैलेंस जीरो होने पर वह अपने आप बंद हो जाएगा.

कोई भी भारतीय नागरिक सिर्फ 500 रुपए देकर Post Office में बचत खाता खोल सकता है. यह बचत खाता सिंगल, ज्‍वाइंट या बच्‍चे के नाम पर भी खुल सकता है. इसमें चेक और Atm फैसिलिटी भी मिलेगी. नॉमिनेशन का भी प्रोविजन है.

आपको बता दें कि Post Office की पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), 5 साल की पोस्‍ट ऑफिस डिपॉजिट स्‍कीम, नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्‍या समृद्धि योजना और सीनियर सिटिजन सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) काफी लोकप्रिय स्‍माल सेविंग प्‍लान हैं. इन योजनाओं पर ब्‍याज की रकम टैक्‍स फ्री होती है.