बड़े काम की है पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम, 10 हजार रुपये की मासिक बचत पर बनेगा 16 लाख रुपये का फंड
Post Office Recurring Deposit Scheme: अगर आप भी पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में 10 हजार रुपये निवेश करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर 16 लाख रुपये तक का फंड मिलता है.
Post Office Recurring Deposit Scheme: हर महीने छोटी राशि की बचत कर आप समय के साथ लाखों का फंड जुटा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने निवेश में रेगुलर होना होगा. निवेश में ज्यादा रिटर्न के लिए अक्सर ज्यादा रिस्क भी उठाना पड़ता है, लेकिन अगर आप एक सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, जो अच्छा रिटर्न भी देता हो, तो पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट एक अच्छा विकल्प हो सकती है.
कैसे शुरू करें पोस्ट ऑफिस RD में निवेश
पोस्ट ऑफिस RD डिपॉजिट अकाउंट बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किस्तों जमा करने की एक सरकार की गारंटी योजना है, इसमें आप महज 100 रुपये के छोटे से अमाउंट से भी निवेश शुरू कर सकते हैं. इसकी मैक्सिमम लिमिट नहीं है, आप जितना चाहें इसमें पैसा जमा कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इस स्कीम के लिए अकाउंट 5 साल के लिए खोला जाता है. हालांकि बैंक छह महीने, 1 साल, 2 साल, 3 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की सुविधा देते हैं. इसमें जमा पैसों पर ब्याज कैलकुलेट हर तिमाही (सालाना रेट पर) होता है. इसे हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ (कंपाउंड इंटरेस्ट सहित) दिया जाता है.
कितना मिलता है ब्याज
रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर फिलहाल 5.8 परसेंट से ब्याज मिल रहा है. यह नई दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है. केंद्र सरकार अपनी सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें हर तिमाही में तय करती है.
कैसे बनेगा 16 लाख रुपये का फंड
अगर आप हर महीने पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में 10 हजार रुपए 10 साल तक निवेश करते हैं, तो आपको 10 साल बाद 5.8 परसेंट की ब्याज दर पर 16 लाख रुपये से भी ज्यादा मिलेंगे.
RD अकाउंट के बारे में जरूरी बातें
खाते में आपको रेगुलर पैसा जमा करते रहना पड़ेगा, अगर आपने पैसा जमा नहीं किया तो आपको हर महीने एक परसेंट जुर्माना देना होगा. 4 किस्त नहीं देने पर आपका खाता बंद हो सकता है.