Money: सिर्फ 100 रुपये निवेश कर Post Office की ये स्कीम बनाती है मालामाल, जानें सबकुछ
Post Office : इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, आरडी (RD) स्कीम पर फिलहाल 5.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. यह नई दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है. भारत सरकार अपनी सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर की हर तिमाही पर घोषणा करती है.
Post Office Recurring Deposit: पोस्ट ऑफिस (Post Office) में स्मॉल सेविंग (Small Saving Schemes) के कई ऑप्शन हैं. लेकिन इन्वेस्टमेंट का एक ऑप्शन कुछ खास है. इसमें आप हर महीने महज 100 रुपए जमा करके भी मोटा पैसा जमा कर सकते हैं. इस खास स्कीम का नाम है पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (RD). इसमें बहुत कम पैसे से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. रिटर्न भी बेहतर है और पैसा भी सुरक्षित.
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit)
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट छोटी-छोटी किस्तों में जमा, अच्छी ब्याजदर और सरकारी गारंटी वाली स्कीम है. पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपॉजिट का अकाउंट पांच सालों के लिए खोला जाता है. इससे कम के लिए नहीं. हालांकि बैंक छह महीने, साल भर, दो साल, तीन साल आदि के लिए आरडी अकाउंट की सुविधा देते हैं. इसमें जमा पैसों पर ब्याज कैलकुलेश हर तिमाही (सालाना रेट पर) होती है और इसे हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ (चक्रवृद्धि ब्याज सहित) दिया जाता है.
अभी कितना मिल रहा है ब्याज (Post Office RD interest rate)
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, आरडी (RD) स्कीम पर फिलहाल 5.8 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है. यह नई दर 1 अप्रैल 2020 से लागू है. भारत सरकार अपनी सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर की हर तिमाही पर घोषणा करती है. हाल में भी सरकार ने इसमें कोई बदलाव नहीं किया है.
मिनिमम 100 रुपए कर सकते हैं निवेश (Can invest minimum Rs 100)
इस आरडी स्कीम में आप मिनिमम 100 रुपए पहर महीने निवेश कर सकते हैं. इससे ज्यादा 10 के मल्टीपल में आप कोई भी रकम जमा करा सकते हैं. मैक्सिमम जमा राशि की कोई लिमिट नहीं है. दस के मल्टीपल में कितनी भी बड़ी रकम आरडी खाते में जमा की जा सकती है.
(pti)
आप खोल सकते हैं आरडी खाता (You can open RD account)
कोई भी व्यक्ति अपने नाम चाहे जितने आरडी खाते (RD account) खुलवा सकता है. मैक्सिमम खाता संख्या को लेकर भी कोई पाबंदी नहीं है. हां, यह ध्यान रहे खाता सिर्फ व्यक्तिगत रूप से खुलवाया जा सकता है, परिवार (HUF) या संस्था के नाम पर नहीं. दो वयस्क व्यक्ति एक साथ मिलकर ज्वाइंट आरडी अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. पहले से खुले किसी व्यक्तिगत आरडी खाते को कभी भी ज्वाइंट अकाउंट में बदल सकते हैं. इसके उलट भी, पहले से ओपन ज्वाइंट आरडी अकाउंट को कभी भी व्यक्तिगत आरडी खाते में भी बदल सकते हैं.
कब बंद हो सकता है आरडी खाता When can the RD account be closed
अगर आप तय तारीख तक आरडी की किस्त जमा नहीं करते हैं तो लेट किस्त के साथ आपको एक प्रतिशत हर महीने की दर से जुर्माना भी अलग से जमा करना होगा. साथ ही अगर लगातार चार किस्तें जमा नहीं की गईं तो अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. हालांकि खाता बंद होने के बाद भी अगले दो महीनों तक उसे फिर से एक्टिव करा सकते हैं. हां, इसके लिए होम पोस्ट ऑफिस में अप्लाई करना होता है और नई किस्त के साथ पिछली सभी किस्तें और पेनाल्टी की रकम जमा करनी होती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.