Post Office RD vs SIP: निवेश हमेशा लंबी अवधि में वेल्‍थ क्रिएशन करता है. जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर लंबी अवधि के लिए निवेश के कई ऑप्‍शन है. अगर मार्केट के जोखिम को बिना उठाए रेग्‍युलर निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्‍ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (Post Office RD) एक बेहतर ऑप्‍शन हैं. दूसरी ओर, अगर आप बाजार का जोखिम डायरेक्‍ट या इनडायरेक्‍ट उठा सकते हैं, तो निवेश के लिए सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) का अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है. Post Office RD में मैच्‍योरिटी पर आपको फिक्‍स्‍ड इनकम होगी. इसकी ब्‍याज दरें पहले से तय रहती हैं. इसमें बाजार का कोई जोखिम नहीं रहता है. वहीं, Mutual Fund SIP में बाजार का जोखिम रहता है, लेकिन रिटर्न काफी आकर्षक रहता है.    

Post Office RD: ₹100 मंथली निवेश  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्‍ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट (PORD) में 1,000 महीने मंथली से निवेश शुरू किया जा सकता है. इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. अभी डाक घर की RD पर 5.8 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है. इसमें ब्‍याज की कम्‍पाउंडिंग तिमाही आधार पर होती है. 

मान लीजिए, पोस्‍ट ऑफिस की आरडी में हर महीने 500 रुपये का निवेश कर रहे हैं, तो पांच साल बाद आपको मैच्‍योरिटी पर 69,694 रुपये मिलेंगे. इसमें आपका कुल निवेश 60,000 रुपये होगा और 9,694 रुपये आपको ब्‍याज से इनकम होगी. इसी तरह, अगर 5,000 रुपये मंथली जमा करते हैं, तो 5 साल में आपको 3,48,480 रुपये मिलेंगे. इसमें 3 लाख आपका निवेश होगा और 48,480 रुपये वेल्‍थ गेन होगा.   

SIP: ₹1,000 मंथली निवेश 

अगर आप बाजार के जोखिम को उठाने की क्षमता रखते हैं, तो म्‍यूचुअल फंड में निवेश का ऑप्‍शन चुन सकते हैं. म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम्‍स में 1,000 रुपये की SIP से निवेश शुरू किया जा सकता है. लंबी अवधि में ज्‍यादातार स्‍कीम्‍स का औसतन रिटर्न सालाना 12 फीसदी रहा है.  

मान लीजिए, आप म्‍यूचुअल फंड में 1,000 रुपये मंथली SIP शुरू कर सकते हैं. औसतन 12 फीसदी सालाना रिटर्न रहता है, तो 5 साल बाद आपको 82,486 रुपये मिल सकते हैं. इसमें आपका निवेश 60,000 रुपये और 22,486 रुपये का वेल्‍थ गेन होगा. इसी तरह, अगर 5,000 रुपये मंथली SIP करते हैं, तो 5 साल में आपको 4,12,432 रुपये मिलेंगे. इसमें 3 लाख आपका निवेश होगा और 1,12,432 रुपये वेल्‍थ गेन होगा.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां एक कैलकुलेशन के आधार पर रिटर्न की गणना की गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले खुद पड़ताल करें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें