Post Office के इस ऐप में मिलता है सभी सवालों का जवाब, एक ही जगह मिलेगी प्रीमियम से लेकर ब्याज तक की जानकारी
Post Office: पोस्ट ऑफिस से जुड़ी सारी सुविधाओं को घर बैठे एक्सेस करना चाहते हैं, तो बड़े काम का है India Post का पोस्टइंफो ऐप.
Post Office: पोस्ट ऑफिस में मिलने वाली सर्विस से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए अब कस्टमर्स को कहीं जाने की जरूरत नहीं है. पोस्ट ऑफिस के पोस्टइंफो (Postinfo) ऐप पर आपको एक ही जगह सभी जरूरी जानकारियां मिल जाती है. इंडिया पोस्ट (India Post) ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
इंडिया पोस्ट ने एक ट्वीट कर कहा, "पोस्टइंफो (Postinfo) ऐप के माध्यम से आप केवल एक क्लिक से अपना बीमा प्रीमियम कैलकुलेट करने से लेकर ब्याज दरों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं."
क्या है पोस्ट इंफो ऐप
इंडिया पोस्ट ने अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए एक स्मार्ट ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है- Postinfo. कस्टमर्स के लिए यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. इसमें आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस को ढूंढने से लेकर सर्विस रिक्वेस्ट जैसी कई सुविधाएं मिलती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कर सकते हैं इंटरेस्ट कैलकुलेट
इंडिया पोस्ट (India Post) के इस स्मार्ट ऐप में आप घर बैठे बड़ी आसानी से पोस्ट ऑफिस (Post Office) के विभिन्न योजनाओं में इंटरेस्ट कैलकुलेट कर सकते हैं. जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, रिकरिंग डिपॉजिट, मंथली इनकम स्कीम, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड आदि का इंटरेस्ट कैलकुलेशन आप घर बैठे पता कर सकते हैं.
प्रीमियम कैलकुलेटर
पोस्ट ऑफिस (Post Office) के इस ऐप में बिना कहीं गए पॉलिसी भी ले सकते हैं. इसमें आप पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) और रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (RLI) के पॉलिसी में कितना प्रीमियम देना होगा, इसका कैलकुलेशन (Premium Calculation) कर सकते हैं.