POST OFFICE की नेट बैंकिंग सेवा भी शुरू, यहां कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर
डाकघर बैंक बचत खाता वाले ग्राहकों को अपने पोस्ट ऑफिस की होम ब्रांच में जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा. इसे जमा करने के बाद इंटरनेट बैंकिंग सुविधा अगले दिन से शुरू हो जाएगी.
देश में सुदूर क्षेत्रों तक अपनी पहुंच रखने वाले भारतीय डाक ने अपने ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग की भी शुरुआत कर दी है. यह सेवा पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (पीओएसबी) ग्राहकों के लिए शुरू की गई है. इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने की. इससे अब डाकघर के ऐसे ग्राहकों को काफी सुविधा हो जाएगी. पीओएसबी ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमाल करने के लिए https://ebanking.indiapost.gov.in/ पर जा सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
डाकघर बैंक बचत खाता वाले ग्राहकों को अपने पोस्ट ऑफिस की होम ब्रांच में जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा. इसे जमा करने के बाद इंटरनेट बैंकिंग सुविधा अगले दिन से शुरू हो जाएगी. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट हो जाने पर इसकी सूचना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के रूप में मिल जाएगी.
इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट हो जाने के बाद आपको इसे वेबसाइट पर हाइपर लिंक 'New user activation' का इस्तेमाल करके कॉन्फिगर करना होगा. आपको इसके लिए कस्टमर आईडी या सीआईएफ आईडी और अकाउंट आईडी की जरूरत होगी.
ये सुविधाएं मिल सकेंगी
डाकघर इंटरनेट बैंकिंग सेवा से आप पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक अकाउंट से डाकघर के दूसरे सेविंग्स बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. इसके अलावा आप अपने सेविंग बैंक अकाउंट से आरडी अकाउंट, पीपीएफ अकाउंट इत्यादि में पैसे डिपॉजिट भी कर सकते हैं.