बैंक की तरह पोस्‍ट ऑफिस भी कई तरह की स्‍कीम चलाता है. इन्‍हीं में से एक है डाकघर की मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme). इस योजना के जरिए आप अपने लिए रेग्‍युलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक निश्चित रकम जमा करनी होती है और ब्‍याज के तौर पर आपको हर महीने आमदनी होती है. 5 साल में स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है, उसके बाद आपको आपकी रकम वापस मिल जाती है. यानी एक बार पैसा निवेश करके आप अगले पांच सालों तक हर महीने फिक्‍स अमाउंट प्राप्‍त कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 अप्रैल से सरकार ने इसकी जमा सीमा को 9 लाख रुपए कर दिया है. वहीं जॉइंट अकाउंट में आप 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्‍कीम पर 7.4 फीसदी का ब्‍याज मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं कि Post Office MIS में 2, 3, 4 और 5 लाख के डिपॉजिट पर आप हर महीने कितनी आमदनी कर सकते हैं.

2 लाख रुपए जमा करने पर

 Post Office MIS Calculator के हिसाब से अगर आप Post Office MIS में 2 लाख रुपए जमा करते हैं तो आपको 5 साल में 73,980 ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इन्‍हें अगर 60 महीनों में बांटा जाए तो हर महीने मिलने वाली रकम सामने आ जाएगी. इस तरह आपको 2 लाख रुपए जमा करने पर 5 सालों तक हर महीने 1,233 रुपए मिलेंगे.

3 लाख रुपए जमा करने पर

अगर हम पोस्‍ट ऑ‍फिस की इस स्‍कीम में 3 लाख रुपए जमा करते हैं तो 5 सालों में कुल 111,000 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. MIS Calculator के हिसाब से देखें तो 3 लाख रुपए जमा करने पर 1,850 रुपए हर महीने इनकम के तौर पर प्राप्‍त किए जा सकते हैं.

4 और 5 लाख जमा करने पर 

इसी तरह अगर आप इस अकाउंट में 4 लाख रुपए जमा करते हैं तो 7.4 फीसदी के हिसाब से आपको कुल 148,020 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह हर महीने आप 2,467 रुपए ब्‍याज के रूप में पोस्‍ट ऑफिस से प्राप्‍त कर सकते हैं. 5 लाख रुपए जमा करने पर 7.4 फीसदी के हिसाब से 5 सालों में कुल 184,980 रुपए ब्‍याज के रूप में मिलेंगे. ऐसे में आप ब्‍याज के तौर पर हर महीने 3,083 प्राप्‍त कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें