Post Office MIS Scheme: मौजूदा समय में सुरक्षित और सरकारी स्कीम में निवेश करना है तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पैसा लगाने फायदे का सौदा हो सकता है. आज भी देश का एक वर्ग पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करने पर भरोसा करता है. अगर आप हर महीने एक निश्चित ब्याज चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस (Post Office) की मंथली इनकम स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में निवेशक की ओर से एक बार पैसा जमा किया जाता है और हर महीने ब्याज के तौर पर पैसा मिलता है. 

अधिकतम कितनी राशि जमा कर सकते हैं?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्कीम के तहत आप कम से कम 1000 के 100 गुणक में पैसा जमा कर सकते हैं. अगर आपका सिंगल अकाउंट (Single Account) है तो आप केवल 4.5 लाख रुपए तक ही पैसा जमा करा सकते हैं. वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) है तो आप अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कौन खुलवा सकता है ये अकाउंट?

मंथली इनकम स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. इस खाते में कम से कम एक और ज्यादा से ज्यादा 3 व्यक्ति एक साथ अकाउंट खोल सकते हैं. 

कितने साल में मैच्योर होगा पैसा?

पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम के तहत आप आप अपना अकाउंट 5 साल तक के लिए खुलवा सकते हैं. यहां पैसा जमा करने के कम से कम 1 साल बाद तक आप पैसा नहीं निकाल सकते. 1 से 3 साल के बीच पैसे निकालने पर आपको प्रिसिंपल अमाउंट के 2 फीसदी काटकर दिया जाएगा. वहीं 3-5 साल पर उसे निकालने पर आपके प्रिसिंपल अमाउंट का एक फीसदी काटकर दिया जाएगा. 

50000 रुपए जमा करने पर मिलेगा इतना पैसा

इस स्कीम के तहत आपको हर महीने 6.6 फीसदी का ब्याज मिलेगा. अगर आप अपने अकाउंट में एक बार में 50000 रुपए जमा कराते हैं तो हर महीने करीब 275 रुपए और सालाना 3300 रुपए मिलेंगे. 5 सालों में आपको कुल 16500 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेगा.