प्रधानमंत्री जनआरोग्‍य योजना (PMJAY) की शुरुआत 23 सितंबर से होगी. हरियाणा के मेवात की जैबुन्निसा राज्‍य के इस पिछड़े जिले में इसकी पहली लाभार्थी (Beneficiary) होंगी, जो इस समय अस्‍पताल में भर्ती हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि अल आफिया सरकारी अस्‍पताल में भर्ती जैबुन्निसा के पैर में बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन है. लेकिन उन्‍हें यह नहीं पता कि वह दुनिया की सबसे बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना पीएमजेऐवाई की पहली पात्र हैं. मेवात उन सबसे पिछड़े 101 जिलों में से एक है, जिसकी सूची मार्च में नीति आयोग ने तैयार की थी. जैबुन्निसा को सेल्‍युलाइटिस हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3 हफ्तों में मिल जाएगा दावा

इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी को अस्‍पताल ने मरीज की बीमारी के खर्च का दावा भेजा था. हालांकि अस्‍पताल में दवा, बेड और सर्जरी फ्री है. लेकिन उनके इलाज पर रोजना करीब 1800 रुपए की दवा का खर्च आ रहा है. साथ ही बेड चार्ज भी लग रहा है. उम्‍मीद की जा रही है कि उनका दावा दो से तीन हफ्तों में पूरा हो जाएगा.

बजट में हुई थी आयुष्‍मान भारत की घोषणा

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में 'आयुष्मान भारत' योजना का ऐलान किया था. इस योजना के अंतर्गत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए का हेल्थ बीमा मिलेगा. उन्होंने कहा था कि देश की 40 प्रतिशत आबादी को सरकारी हेल्थ बीमा उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही टीवी के मरीज को सरकार की तरफ से हर महीने 500 रुपए दिए जाएंगे.

क्‍या-क्‍या मिलेंगे फायदे

अभी इस स्‍कीम के तहत देश के सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. पॉलिसी लेने के पहले दिन से ही ये सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी. अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आने जाने का भत्ता (निर्धारित दर पर परिवहन भत्ता-ट्रांसपोर्ट अलाउंस) भी दिया जाएगा.