अगर आपकी मंथली इनकम 15000 रुपए और उम्र 40 साल से कम है तो आपके लिए यह खबर काम की है. मोदी सरकार ने 18 से 40 साल की उम्र के लोगों के लिए खास पेंशन योजना शुरू की है. इस स्‍कीम का नाम है PM-SYM (प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन). 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका अकाउंट खोलने का तरीका काफी आसान है. इसके लिए आपको घर के पास स्थित कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में अप्‍लाई करना होगा. अगर CSC का पता नहीं है तो इसे LIC या श्रम मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर ढूंढ़ सकते हैं. इसके अलावा डिस्ट्रिक्‍ट लेबर ऑफिस, LIC ऑफिस, EPF और ESIC दफ्तर में जाकर भी अकाउंट खोला जा सकता है.

कैसे खुलता है खाता

EPFO की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक PM-SYM योजना में अनआर्गनाइज्‍ड क्षेत्र के लोग खाता खोल सकते हैं. उम्र सीमा 18 से 40 साल है. आमदनी 15 हजार रुपए से कम होनी चाहिए.

इनका नहीं खुलेगा खाता

अगर कर्मचारी का पहले से EPF/NPS/ESIC खाता है तो वह इसका सदस्‍य नहीं बन सकता. यह भी जरूरी है कि पेंशन खाता धारक इनकम टैक्‍स भी न भरता हो.

Zee Business Live TV

ये दस्‍तावेज जरूरी

> आधार कार्ड

> बैंक खाते का ब्‍योरा-IFSC कोड, पासबुक आदि

ऐसे दर्ज कराएं नाम

> घर के पास स्थित CSC पर जाएं. अगर सेंटर का पता नहीं मालूम तो LIC, लेबर ऑफिस या CSC की वेबसाइट से उसे ढूंढ़ लें.

> साथ में Aadhaar कार्ड, बैंक खाते का ब्‍योरा, बैंक पासबुक, चेक बुक या बैंक स्‍टेटमेंट.

> कितनी रकम से शुरुआत करनी है, वह धन साथ ले जाएं.

> जिन निवेश योजनाओं में निवेश किया हो, उसका प्रूफ

> CSC में ही यह कैलकुलेट किया जाएगा कि आपको कितनी रकम कॉन्ट्रिब्‍यूट करनी है. यह उम्र के आधार पर अलग-अलग होता है.