पीएम मोदी ने लॉन्च की PMSYM योजना, पहले ही दिन 14.5 लाख लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
PMSYM योजना के तहत इसमें शामिल लोगों को 60 वर्ष की उम्र के बाद 3,000 रुपए प्रति माह पेंशन के रुप में प्राप्त होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना यानी PMSYM योजना का अहमदाबाद में लोकार्पण किया. 3 लाख से ज्यादा सर्विस कॉमन सेंट्रर्स पर दो करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि एकसाथ में दो करोड़ लोगों का कार्यक्रम अपनेआप में एक नया रिकॉर्ड है. देश के कोने-कोने में राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री तथा बड़ी संख्या में श्रमिकों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने कहा कि इस योजना से देश के 42 करोड़ श्रमिकों को फायदा होगा. केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के लिए पहले दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा के बाद अब पेंशन योजना शुरू की है. राष्ट्रीय स्तर पर इस योजना के शुभारंभ के मौके पर देशभर से 14.5 लाख लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सभी कामगार साथियों के लिए यह बहुत ही बड़ा अवसर है. उन्होंने पेंशन योजना की शुरुआत करते हुए पेंशन धारकों को कार्ड वितरित किए.
योजना के तहत इसमें शामिल लोगों को 60 वर्ष की उम्र के बाद 3,000 रुपए प्रति माह पेंशन के रुप में प्राप्त होंगे. श्रम योगी मानधन योजना से वे सभी लोग जुड़ सकते हैं जिनकी आय 15 हज़ार प्रति माह है या इससे कम है. इस योजना में स्वैच्छिक रूप से वो लोग जुड़ सकते हैं.
बीमा कराने की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की है. किसी भी कॉमन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. इसके तहत 18 वर्ष की उम्र में जुड़ने वाले व्यक्ति को 55 रुपये प्रति माह 29 वर्ष की आयु में जुड़ने वाले को 100 रुपये प्रति माह और 40 वर्ष की उम्र में जुड़ने वाले व्यक्ति को 200 रुपये प्रति माह का अंशदान देना होगा.
उन्होंने कहा कि श्रमिकों को तमाम विषम परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. ऐसे में केंद्र सरकार ने उनकी मदद के लिए इस योजना को शुरू किया है. इस योजना में जितना अंशदान श्रमिक करेंगे, उतनी ही रकम केंद्र सरकार उनके पेंशन खाते में जमा करेगी.