Ayushman Bharat Yojana: PM Modi ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की. बेशक ये एक स्वास्थ्य योजना है लेकिन, इसमें रोजगार भी मिला. केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना के तहत पांच साल में करीब 10 लाख रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा था. सरकारी और निजी अस्पतालों में सीधे तौर पर एक लाख से ज्यादा आयुष्मान मित्र तैनात किए गए. इन आयुष्मान मित्रों को बढ़िया वेतन के साथ दूसरी सुविधाएं दी गईं. अभी भी मौका है अगर कोई इस योजना से जुड़कर आयुष्मान मित्र बनता है तो उसे महीने में 15 हजार रुपए तक का फायदा मिल सकता है. इनकी भर्ती के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय व कौशल विकास मंत्रालय मिलकर काम करते हैं.

क्या करेंगे आयुष्मान मित्र?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लाभार्थियों को आयुष्मान मित्र योजना से जुड़ी हर जानकारी देना इसकी ही जिम्मेदारी है. आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में इन्हें तैनात किया जाता है. लाभार्थियों को जानकारी देने के अलावा उनकी पात्रता है या नहीं, इसकी जानकारी देते हैं. आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी भी आयुष्मान मित्र की होती है. आयुष्मान मित्रों को 12 महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया जाता है. हालांकि, इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. आयुष्मान मित्रों को हर महीने 15 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें हर मरीज के हिसाब से 50 रुपए का इंसेंटिव भी मिलता है.

कैसे होती है आयुष्मान मित्र की नियुक्ति?

आयुष्मान मित्र की नियुक्ति हर जिला स्तर पर होती है. इनकी नियुक्ति जिला स्तरीय एजेंसी करती है. चयन के बाद उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण की जिम्मेदारी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की है, जो नेशनल हेल्थ एजेंसी के साथ मिलकर प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्रों में आयुष्मान मित्रों को प्रशिक्षित करती है.

आयुष्मान मित्र बनने के लिए क्या चाहिए?

  • आवेदक को 12वीं पास होना चाहिए.
  • कंप्यूटर और इंटरनेट की जानकारी होनी चाहिए.
  • आयुष्मान मित्र ट्रेनिंग कोर्स पूरा किया होना चाहिए.
  • स्थानीय भषा की जानकारी होनी चाहिए.
  • आवेदकों की उम्र 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • आयुष्मान मित्र की नियुक्ति में महिला उम्मीदवारों को वरीयता मिलती है.

योजना की खास बातें...

  • 5 लाख रुपए का हेल्‍थ इंश्‍योरेंस देने वाली यह सबसे बड़ी योजना है.
  • केंद्र और राज्‍य सरकार मिलकर योजना की फंडिंग करते हैं.
  • 50 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को मिलेगा इसका फायदा मिल रहा है. देश के हर नागरिक के लिए इसे खोला गया है.
  • 5 लाख तक का जो खर्च है उसमें अस्पताल में भर्ती होने के अलावा जरूरी जांच, दवाई, भर्ती से पहले का खर्च और इलाज पूरा होने तक का खर्च भी शामिल है.
  • आयुष्‍मान भारत योजना का फायदा लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना जरूरी है.
  • आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या राशन कार्ड के जरिए आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं.
  • बीमा योजना से जुड़े सभी अस्‍पतालों में एक आयुष्‍मान मित्र लोगों की मदद के लिए होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें