प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केद्र सरकार की योजना PM Kisan Samman Nidhi Yojana की 16वीं किस्त का हस्तांतरण कर दिया. इस किस्त में किसानों के खातों में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित हुई, जिससे 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को तीन लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिलेगी. इस योजना के 5 साल पूरे हो गए हैं, इस मौके पर यवतमाल में एक कार्यक्रम में पीएम ने 16वीं किस्त के वितरण की घोषणा की. पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in के मुताबिक, इस योजना तहत अब तक 11 करोड़ किसानों को 2.80 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि दी जा चुकी है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

योजना के तहत केंद्र सरकार हर चार महीने में ₹6000 रुपए की धनराशि तीन समान किस्तों में पात्र किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है और अब तक सरकार 15 किस्त किसानों को जारी कर चुकी है. पीएम किसान योजना देशभर के भूमि-धारक किसानों को उनकी खेती की जरूरतें पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए फरवरी 2019 में शुरू की गई थी.

अगर पीएम किसान का पैसा नहीं आया है तो क्या करें?

अगर पीएम किसान योजना की राशि आपके खाते में नहीं पहुंची है, तो सबसे पहले अपना आवेदन स्टेटस चेक करें. सब कुछ सही है या नहीं, यह जांचें. ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन भी पूरा होने के बाद खाते में पैसे नहीं आए, तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके जानकारी ली जा सकती है. अगर आपके अकाउंट में 16वीं किस्त के तहत 2,000 रुपये नहीं आए हैं तो आप कुछ काम कर सकते हैं, जैसेकि आपको बेनेफिशियरी लिस्ट में पहले अपना नाम चेक करना चाहिए. इसके साथ ये भी देख लें कि आपने जो डॉक्यूमेंट्स अपनी बैंक अकाउंट डीटेल्स, आधार नंबर वगैरह जैसी जानकारी भरी थी, वो बिल्कुल सही है. अगर कहीं कोई गड़बड़ी हो गई है तो भी आपका पैसा अटक सकता है.

कैसे चेक करें बेनेफिशियरी लिस्ट में अपना नाम?

- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना के ऑफिशियल पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

- थोड़ा सा नीचे स्क्रोल करने पर आपको "Farmers Corner" दिखेगा, उसके नीचे कई बॉक्स बने होंगे. यहां बेनेफिशियरी स्टेटस "Beneficiary Status" वाले बॉक्स पर क्लिक करें.

- इसके बाद आपको या तो पीएम किसान खाता संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें.

- अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं तो पहले वो रजिस्टर करें. इसके लिए आपके फोन पर एक OTP (One Time Password) आएगा.

- अब ये प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद Get Data पर क्लिक करें.

- आपके खाते का स्टेटस आपको दिख जाएगा.

हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

अगर आपकी डीटेल गलत हैं या फिर आपको आगे और मदद की जरूरत है तो पीएम किसान योजना से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए आप पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर- 155261 या फिर टोल फ्री नंबर- 1800115526 पर कॉल कर सकते हैं. 011-23381092 नंबर पर मदद ली सकती है. पीएम किसान योजना के तहत आधिकारिक ईमेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in  भी चलाई जाती है, जिसपर आप ईमेल कर सकते हैं.