PM Kisan Yojana में 14वीं किस्त के आ रहे हैं पैसे, PM मोदी आज जारी करेंगे ₹17 हजार करोड़; चेक करें आपको मिलेंगे या नहीं
PM Kisan Yojana: पीएम किसान निधि योजना मोदी सरकार की ओर से फरवरी, 2019 में शुरू की गई थी, जिसमें किसानों को खेती से जुड़ी अपनी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने के लिए सरकार साल में छह हजार रुपये देती है, ये रकम किसानों को तीन किस्तों में मिलती है.
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत 14वीं किस्त (PM Kisan 14th installment) का पैसा जारी करेंगे. पीएम आज राजस्थान के सीकरी जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. यहां एक रैली के दौरान वो पीएम किसान सम्मान योजना के तहत 17 हज़ार करोड़ रुपए रिलीज़ करेंगे.
बता दें कि पीएम किसान निधि योजना मोदी सरकार की ओर से फरवरी, 2019 में शुरू की गई थी, जिसमें किसानों को खेती से जुड़ी अपनी छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने के लिए सरकार साल में छह हजार रुपये देती है, ये रकम किसानों को तीन किस्तों में मिलती है. योजना के तहत लाभ पाने के लिए किसानों को आवेदन डालना होता है और ई-केवीआईसी (PM Kisan e-Kyc) कराना अनिवार्य होता है. उनका अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए.
आपको फायदा मिलेगा या नहीं?
इस योजना का फायदा उन्हें ही मिलेगा, जिनका नाम बेनेफिशियरी लिस्ट में होगा. बेनेफिशियरी लिस्ट में आने के लिए आपको ये 4 शर्तें पूरी करनी होती हैं-
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
1 आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
2. आधार से लिंक अकाउंट में DBT यानी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर का विकल्प चालू होना चाहिए.
3. आपके अकाउंट का ई-केवाईसी पूरा होना चाहिए.
4. पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर "Know Your Status" मॉड्यूल के तहत आपकी आधार सीडिंग यानी लिंकिंग दिखनी चाहिए.
बेनेफिशियरी लिस्ट में नाम कैसे करें चेक? (PM Kisan Beneficiary List Check 2023)
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- यहां होमपेज पर आपको Farmers Corner दिखेगा, इसपर क्लिक करें.
- Farmers Corner सेक्शन में Beneficiary List के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव जैसी जानकारी भरनी होगी.
- अब Get Report के ऑप्शन पर क्लिक कर दें, लिस्ट की जानकारी आपके सामने होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:03 AM IST