PM Kisan: 13वीं किस्त चाहिए तो पढ़ें खबर, नहीं तो रह जाएंगे खाली हाथ, PM मोदी इस दिन देने जा रहे हैं पैसा
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update: आने वाली 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली देश के किसानों के खाते में पैसा भेजेंगे. हालांकि, अभी तक ये तारीख सरकार की तरफ से कन्फर्म नहीं हुई है. लेकिन, सरकारी सूत्र बता रहे हैं कि इस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन है. इसलिए इस दिन देश के किसानों को ये तोहफा मिलेगा.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update: देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही उनके खाते में 2000 रुपए आने वाले हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 13th Installment) जारी होने जा रही है. आने वाली 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली देश के किसानों के खाते में पैसा भेजेंगे. हालांकि, अभी तक ये तारीख सरकार की तरफ से कन्फर्म नहीं हुई है. लेकिन, सरकारी सूत्र बता रहे हैं कि इस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन है. इसलिए इस दिन देश के किसानों को ये तोहफा मिलेगा. बता दें, किसानों की आर्थिक मदद के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. राशि को 4 महीने के अंतराल में दो-दो हजार रुपए के तौर पर किसानों के अकाउंट में डाला जाता है.
PM Kisan: सिर्फ इन किसानों को मिलेगा पैसा
26 जनवरी का समारोह शुरू होते ही 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे पीएम सम्मान निधि की 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) का पैसा जारी किया जाएगा. योग्य किसानों को ये तोहफा PM Modi खुद देंगे. वर्चुअल इवेंट के दौरान रिमोट दबाते ही किसानों के खाते में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर हो जाएगी. हालांकि, अयोग्य करार किए किसानों को 13वीं किस्त का फायदा नहीं मिलेगा. पैसा सिर्फ उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जिनका e-KYC सत्यापन पूरा हो चुका है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
PM Kisan: पोर्टल पर मिलेगा आपका नाम
पीएम किसान की 13वीं किस्त (PM Kisan 13th Installment) का पैसा किन किसानों को मिलेगा, इसका अपडेट पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किया जाता है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को अपना नाम चेक कर लेना चाहिए. अगर आपका नाम नहीं है तो इसे दुरुस्त भी करा सकते हैं. जमीन के वेरिफिकेशन और ई-केवाईसी अधूरा रहने की वजह से आपका नाम लिस्ट से कट सकता है. ऐसी स्थिति में किस्त का पैसा आपको नहीं मिलेगा.
PM Kisan: मोबाइल नंबर से चेक करें अपना स्टेटस
13वीं किस्त का पैसा (PM kisan 13th Installment date) लेने से पहले PM Kisan योजना में लाभार्थी किसान पोर्टल पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. स्टेटस देखने के लिए उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. प्रधानमंत्री किसान योजना में पहले मोबाइल या आधार नंबर से स्टेटस जान सकते थे. लेकिन, नियमों में बदलाव के बाद से किसान रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
PM Kisan: ऐसे चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस (How to check PM kisan status)
pmkisan.gov.in पर जाएं और दाएं तरफ छोटे बॉक्स में लिखे Beneficiary Status पर क्लिक करें.
यहां एक अलग पेज खुलेगा. इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा. इससे स्टेटस पता लग जाएगा.
अगर आप मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो 'Search by Mobile number' को सेलेक्ट करें, उसके बाद आप एंटर वैल्यू में अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर टाइप करें.
अब आपके सामने इंटर इमेज टेक्स्ट दिखाई देगा, जिसके बॉक्स में दिए इमेज कोड को डालना होगा और Get data पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपना स्टेट्स दिखाई दे जाएगा.