PM Kisan Scheme: दिवाली से पहले किसानों की मिली बड़ी खुशखबरी, पीएम मोदी ने ट्रांसफर किए 2000 रुपए
PM Kisan Scheme: आज देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 रुपए की किस्त मिल गई है. पीएम मोदी आज एक कार्यक्रम के दौरान ये किस्त जारी कर दी है.
PM Kisan Scheme: त्योहारी सीजन के बीच देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को दिवाली का बड़ा तोहफा मिला है. देश के करोड़ों छोटे और मझौले किसानों को दिवाली से पहले 2000 रुपए की किस्त मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त को जारी कर दिया है. इस किस्त के तहत पीएम मोदी ने एक रिमोट का बटन दबाते हुए किसानों के खातों में 2000 रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं. देश के करोड़ों किसानों को दिवाली का गिफ्ट मिल गया है और हर किसी के खाते में 2000 रुपए की किस्त ट्रांसफर कर दी गई है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त को जारी किया है.
13000 किसानों को किया संबोधित
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के दौरान 13000 किसानों को संबोधित किया है. बिल वापसी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार इतनी बड़ी संख्या में किसानों से संवाद किया है. आज पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी हो गई है. अब तक सरकार इस स्कीम के जरिए 25 लाख करोड़ रुपए डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर कर चुकी है.
रिमोट दबाते ही ट्रांसफर हुए पैसे
बता दें कि रिमोट दबाते ही किसानों के खाते में ऑनलाइन रकम ट्रांसफर कर दी गई. हालांकि, इस बार अयोग्य करार दिए गए किसानों को 12वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है. बता दें सिर्फ उत्तर प्रदेश से ही 21 लाख लाभार्थी किसानों को अयोग्य घोषित किया गया है. इसलिए उनके खातों में 12वीं किस्त नहीं डाली गई है.
किस्त का फायदा उठाने के लिए e-KYC जरूरी
बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है. बिना ई-केवाईसी के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं आएंगे. पीएम किसान सम्मान के अलावा पीएम मोदी इस कार्यक्रम वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना को भी लॉन्च करेंगे.
किसान इस नंबर से चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस
इसके अलावा सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने और उसके वैज्ञानिक इस्तेमाल की जानकारी के लिए e-magazine, जिसका नाम IndianEdge है, उसको भी जारी करेगी. वहीं सभी तरह की खाद्य पैकिंग पर "भारत" लिखा होगा, साथ ही उसका मूल्य और उसपर सरकार द्वारा सब्सिडी की पूरी जानकारी होगी.