PM Kisan Samman Nidhi Yojana: किसानों को आखिरकार मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान योजना की 11वीं किस्त मिल गई. इंतजार कर रहे 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे ट्रांसफर की. इसके तहत लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपए आएंगे. PM Modi ने शिमला के रिज मैदान से किसानों के लिए 21000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं.

'गरीब कल्याण सम्मेलन' में किसानों को तोहफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM नरेंद्र मोदी शिमला में आयोजित 'गरीब कल्याण सम्मेलन' में किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की राशि ट्रांसफर की. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थी किसानों से भी बातचीत की.  

यहां देखें वीडियो

क्या है 'गरीब कल्याण सम्मेलन'?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के 8 साल पूरे होने पर यह अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम देश भर में राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित जा रहा है. यह सम्मेलन सरकार की अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों की राय जानने के मकसद से किया गया है.  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ, विभिन्न राज्य और स्थानीय स्तर के कार्यक्रमों को इसमें शामिल करके सम्मेलन को राष्ट्रीय बनाया गया है. सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री भारत सरकार के 9 मंत्रालयों/विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से सीधे संवाद किया. 

क्या है PM-Kisan योजना

PM-Kisan योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपए प्रति वर्ष दिए जा रहे हैं. इसे 2000 रुपए की तीन बराबर किस्तों में दिया जाता है. यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ऐसे चेक करें पैसा आया या नहीं

  • आधिकारिक वेबसाइट पर https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • अब होमपेज पर दिख रहे farmers corner ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद दिखाई दे रहे Beneficiary status ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • अब आधार, बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर का विल्कप चुन लें.
  • जो विकल्प चुना है उसकी जानकारी भरकर get data पर क्लिक करें. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी खुल जाएगी.