पीएम किसान योजना (PM kisan yojana) की 13वीं किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. साथ ही किसानों को इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा. जिसके लिए राशन कार्ड की कॅापी जमा कराना होगा. ध्यान रहे कि अब राशन कार्ड की हार्ड कॅापी की जगह पीडीएफ फाइल अपलोड करना होगी. इसके साथ ही ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन के समय आपने आधार नंबर सही दिया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नियमों में सरकार ने बदलाव किया है. इस योजना के नियम पहले की तुलना में सख्त हुए हैं. ई-केवाईसी कराना अब जरुरी हो गया है. ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान इस योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे. बिना ई-केवाईसी (E-kyc) के योजना की राशि खाते में नहीं भेजी जाएगी. इस बार सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड को इस योजना से जोड़ दिया है. इससे जिन किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है. पर वे इस किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, अब वे भी आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राशन कार्ड की कॅापी देना हुआ जरूरी- 

पीएम किसान योजना की अगली किस्त पाने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कते लिए राशन कार्ड की कॅापी जमा करनी होगी. ध्यान रहे कि किसानों को राशन कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं देना है. राशन कार्ड की सॅाफ्ट कॅापी का पीडीएफ ही जमा करना होगा. इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वहां पर आप को राशन कार्ड की सॅाफ्ट कॅापी की पीडीएफ फाइल बनाकर अपलोड करनी होगी. राशन कार्ड की कॉपी जमा नहीं कराने पर किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे.

पीएम किसान योजना की राशि पाने के लिए ये बातें भी ध्यान रखें-

किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड भी जरुरी है. इसके बिना पीएम किसान योजना की राशि आपको नहीं मिलेगी. साथ ही कई बार ये भी देखा जाता है कि कुछ किसान अपना आधार नंबर व बैंक अकाउंट की डिटेल गलत भर देतें हैं. जिस कारण उनके बैंक अकाउंट में किसान योजना की राशि नहीं आती है. इस स्थिति से बचने के लिए एक बार आप पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर और बैंक अकाउंट नंबर चेक कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

पीएम हेल्पलाइन की ले सकते हैं हेल्प 

सरकार ने पीएम किसान योजना से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर-1555261 और 1800115526 या 011-23381092 दिया है. ये नंबर टोल फ्री हैं. इसके साथ ही आप पीएम किसान योजना की ऑफिशियल ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं.