आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है. इस पैकेज में किसानों पर विशेष ध्यान दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्री ने इस पैकेज के आखिरी किस्त में बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 6 मई तक 8.19 करोड़ किसानों के खाते में PM Kisan Samman Nidhi की किस्त के रूम में 2,000 रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए गए हैं.

अब तक किसानों को 2,000 रुपये की 5 किस्त भेजी जा चुकी हैं. सरकार ने कहा है कि वह जल्द ही इसकी छठीं किस्त भी जारी कर देगी.

किसानों के खाते में पीएम-किसान योजना की किस्त के पैसे आए हैं या नहीं इसके बारे में बैंक खाते से तो जान ही सकते हैं. इसके अलावा सरकार इस साल पीएम-किसान योजना का फायदा लेने वाले किसानों की लिस्ट भी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपलोड कर रही है.

वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम इस लिस्ट में चेक कर सकते हैं. इस लिस्ट में राज्य, जिला, तहसील और गांव के हिसाब से लाभार्थियों की लिस्ट दी गई है.

पीएम-किसान योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. इसके लिए किसान के पास आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता जरूर होना चाहिए. 

बैंक खाते को आधार नंबर से जोड़ना जरूरी है. क्योंकि सरकार पीएम-किसान की किस्त डीबीटी के जरिए सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करती है. 

किसान अपने कागजात सीधे वेबसाइट pmkisan.gov.in पर अपलोड कर सकते हैं. वेबसाइट के Farmer Corner ऑप्शन में आधार कार्ड को जोड़ने का ऑप्शन मिलता है.

चेक करें अपना नाम

अगर किसान ने इस योजना में सभी डॉक्यूमेंट जमा किए हुए हैं तो वह अपना नाम वेबसाइट पर देख सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसके लिए पीएम-किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें. वेबसाइट के पेज पर ‘फार्मर कार्नर-Farmer Corner’ लिंक पर क्लिक करें. यहां आपको यहां ‘लाभार्थी सूची’ (Beneficiaries list) नजर आएगी. इस पर क्लिक करें. यहां आपको राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम दर्ज करें. इसके बाद आपके सामने गांव के पूरे लाभार्थी किसानों की लिस्ट सामने आ जाएगी.